Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

..जब ऑस्कर अवार्ड में ग्वैनेथ पैल्ट्रो को कुछ अलग महसूस हुआ

Published

on

Loading

लॉस एंजेलिस, 4 सितंबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री ग्वैनेथ पैल्ट्रो का कहना है कि 1999 में ऑस्कर अवार्ड स्वीकार करते समय उन्हें कुछ अलग अनुभव हुआ, जैसे उनका खुद पर वश ही नहीं है। वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, 1990 के अंतिम दशक में फिल्म ‘शेक्सपीयर इन लव’ के लिए 44 वर्षीय अभिनेत्री को ऑस्कर मिला था, लेकिन उनके द्वारा स्वीकार की गई यह बात अजीब मानी जा रही है, जो उनके प्रशंसकों के लिए सबसे यादगार उद्गार है।

अपने उद्गार में पैल्ट्रो ने अपने मृत रिश्तेदार कीथ के बारे में कहा और अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप के लिए अपना प्यार दर्शाया।

उन्होंने कहा, दादा, मैं आपको बताना चाहती हूं कि आपने एक प्यारा सा परिवार बनाया है, जो आपको बहुत प्यार करता है।

उन्होंने कहा, वह अजीब समय था। मेरे दादा कैंसर के चलते मृत्युशैय्या पर थे और मेरे पिता भी बहुत बीमार थे। उन्हें गले का कैंसर था और वह इलाज करा रहे थे।

अभिनेत्री के मुताबिक, मैं परिवार में आए इस संकट का सामना कर रही थी। मुझे ऐसा लगा, जैसे मुझ पर मेरा वश ही नहीं है।

Continue Reading

मनोरंजन

साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों के बीच 20 साल बाद तलाक

Published

on

Loading

तमिलनाडु। तमिल एक्टर और साउथ सुपरस्टार धनुष का तलाक हो गया है। धनुष ने 20 साल पहले ऐश्वर्या रजनीकांत से शादी की थी। सन टीवी की रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई फैमिली वेलफेयर कोर्ट ने दोनों को तलाक दे दिया है। दोनों करीब 2 साल से अलग रह रहे थे। इससे पहले तीन बार इस तलाक के मामले पर सुनवाई हो चुकी है। हालांकि धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों ने ही इन सुनवाई के सेशन को अटेंड नहीं किया था।

अब दोनों का फाइनली तलाक हो गया है। करीब 2 साल पहले धनुष ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी पत्नी ऐश्वर्या से अलग होने की खबर शेयर की थी। धनुष ने एक्स के पोस्ट में लिखा था, ‘दोस्त, प्रेमी और पेरेंट्स, ये 18 सालों की यात्रा शानदार रही। लेकिन आज समय आ गया है कि हम अलग-अलग रास्ते अख्तियार करें।’ धनुष के साथ ऐश्वर्या ने भी ठीक ऐसा ही पोस्ट शेयर किया था।

फिल्म देखकर हुई थी दोस्ती

धनुष ने साल 2002 में फिल्म ‘थुलुवाढो इलामाई’ से करियर की शुरुआत की थी। महज 2 साल में धनुष ने काफी नाम कमा लिया। ऐश्वर्या खुद इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि 2003 में धनुष की फिल्म ‘कढाल कोंदन’ रिलीज हुई थी। ये फिल्म देखने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या भी पहुंची थीं। ऐश्वर्या को ये फिल्म बहुत पसंद आई। ऐश्वर्या ने धनुष की जाकर तारीफ की।

इसके बाद दोनों दोस्त बन गए। दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और 2004 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के समय धनुष महज 23 साल के और ऐश्वर्या केवल 21 साल की थीं। धनुष खुद एक डायरेक्टर कस्तूरिया राजा के बेटे हैं। दोनों के 2 बच्चे 1 बेटा और 1 बेटी है।

Continue Reading

Trending