Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

जयललिता ने विधायक के रूप में शपथ ली

Published

on

चेन्नई,तमिलनाडु,मुख्यमंत्री जे.जयललिता,विधानसभा सदस्य,जयललिता श्रीरंगम सीट,विधायक

Loading

चेन्नई | तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता ने शनिवार को विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। उन्होंने राधाकृष्णन नगर निर्वाचन क्षेत्र में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की है। सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, जयललिता ने विधानसभा अध्यक्ष पी.धनपाल के चैंबर में शपथ ली।

जयललिता ने भारी अंतर से चुनाव में जीत दर्ज की, जबकि अधिकांश विपक्षी दलों जैसे द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके), देसीय मूरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) तथा अन्य ने विभिन्न बहानों से चुनाव का बहिष्कार किया था। जयललिता को उपचुनाव में कुल 160,432 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के सी.महेंद्रन को मात्र 9,710 मत ही मिले। जयललिता ने रिकॉर्ड 150,722 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। राधाकृष्णन नगर सीट ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायक पी.वेत्रीवेल के इस्तीफे के बाद खाली हुई है, जिन्होंने विधानसभा में जयललिता का मार्ग प्रशस्त करने के लिए इस्तीफा दिया।

उल्लेखनीय है कि साल 2011 में हुए विधानसभा चुनाव में जयललिता श्रीरंगम सीट से विधायक चुनी गई थीं, जिसके बाद वह मुख्यमंत्री बनी थीं। लेकिन बेंगलुरू की निचली अदालत के फैसले के कारण उन्हें न सिर्फ वह सीट, बल्कि मुख्यमंत्री पद भी छोड़ना पड़ा था। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने उनकी अपील पर सुनवाई की और उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया। इसके बाद जयललिता एक बार फिर मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हुईं, लेकिन उन्हें छह महीने के भीतर विधासभा से निर्वाचित होना था। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक सरकार ने उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अपील की है।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending