Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

जर्मनी ने बच्चों के स्मार्टवाच पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया

Published

on

Loading

बर्लिन, 18 नवंबर (आईएएनएस)| जर्मनी के दूरसंचार नियामक कंपनी ने निजता को लेकर चिंता के मद्देनजर बच्चों के स्मार्टवाच (स्मार्ट घड़ियों) पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है और अगर ये घड़ियां पहले खरीद ली गई हैं, तो उन्हें माता-पिता से नष्ट करने की गुजारिश की है। बीबीसी ने शुक्रवार देर शाम फेडरल नेटवर्क एजेंसी के अध्यक्ष जोकेन होमन के हवाले से बताया, एक एप के जरिए माता-पिता ऐसे बच्चों की घड़ियों का इस्तेमाल उनके आसपास के माहौल की गौर-नहीं की गई चीजों को सुनने के लिए कर सकते हैं और उन्हें एक अनाधिकृत संचार प्रणाली के रूप में माना जाना चाहिए।

एक बयान में नियामक ने कहा कि यह पहले ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ऐसे स्मार्टवाच का ऑफर देने वाली कई कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है।

ये स्मार्टवाच जर्मनी में बड़ी संख्या में विक्रेताओं द्वारा बेचे जाते हैं।

ये मुख्य रूप से पांच साल से 12 साल के बीच की उम्र वाले बच्चों के लिए है, जो सिम कार्ड और सीमित टेलीफोनी फंक्शन से लैस हैं और एक एप के जरिए नियंत्रित किए जा सकते हैं।

इसी तरह का कदम उठाते हुए यूरोपीय निगरानी समूह, नार्वेजियन कंज्यूमर काउंसिल ने भी जीपीएस-क्षमता से लैस डिवाइसों के मद्देनजर सुरक्षा चिंताओं को लेकर एक चेतावनी भरी रिपोर्ट जारी की है।

एजेंसी ने विशेष रूप से बच्चों के चार स्मार्टवाच ब्रांड गैटोर-2, टिनिटेल, फिक्सफ्यूड और एक्सप्लोरा का उल्लेख किया है।

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending