Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

जागरण फिल्म महोत्सव दिल्ली में शनिवार से

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 30 जून (आईएएनएस)| जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ) का आठवां संस्करण राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार से शुरू हो रहा है। सिनेमा और इससे जुड़े पहलुओं से रूबरू कराएगा पांच दिवसीय फिल्म समारोह। समारोह के दौरान विभिन्न श्रेणियों में लगभग 130 फिल्में दिखाई जाएंगी। आयोजकों की तरफ से यहां जारी बयान के अनुसार, इस वर्ष भी जागरण फिल्म समारोह एक जुलाई को दिल्ली में शुरू होगा और देश के 16 शहरों की यात्रा करते हुए मुंबई में विराम लेगा। हमेशा की तरह इस बार भी जेएफएफ में वल्र्ड पनोरमा, भारतीय शोकेस, जागरण शॉर्ट्स, जागरण डिस्कवरी, कंट्री फोकस एवं रेट्रोस्पेक्टिव ऑफ फिल्म्स सहित कई श्रेणियां शामिल हैं।

बयान के अनुसार, इनके अतिरिक्त बेरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो के साथ नॉलेज श्रृंखला, फिल्म निर्माता-निर्देशकों के साथ सत्र, कलाकार ऋषि कपूर की फिल्मों का रेट्रोस्पेक्टिव भी दर्शकों और फिल्मकारों को आकर्षित करेंगे।

बयान के अनुसार, समारोह की शुरुआत शनिवार को ऋषि कपूर, फिल्म निर्देशक आनंद सुरापुर एवं आगामी फिल्म मॉम की स्टार कास्ट श्रीदेवी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय खन्ना, बोनी कपूर आदि करेंगे।

बयान में कहा गया है कि समारोह में लोकप्रिय हिन्दी फिल्मों के साथ विदेशी लघु फिल्मों के बड़े संसार से रूबरू होने का भी मौका मिलेगा, जहां भारत के अतिरिक्त तुर्की, ग्रीस, अमेरिका, मोरक्को, स्पेन, इराक, अफगानिस्तान, कजाकिस्तान, श्रीलंका तथा चेक देशों की फिल्में शामिल हैं। द डॉक्यूमेंट्री के अन्तर्गत इजरायल, भारत, सीरिया, मोजांबिक, जर्मनी आदि देशों के वृतचित्र शामिल किए गए हैं। मास्टरपीस फिल्मों में बुद्धदेव दास गुप्ता, अनंत महादेवन, विक्रमादित्य मोहवानी, सुजीत सरकार, गुलजार और नीरज पांडेय जैसे फिल्मकारों की फिल्में यहां देखने को मिलेंगी।

बयान के अनुसार, भारतीय शोकेस में हिन्दी व अन्य भाषाओं की फिल्में, अनारकली ऑफ आरा, चरणदास चोर, डॉक्टर रक्खाम्बाई, नाम शबाना, पिंक, जॉली एलएलबी 2, हिंदी मीडियम, द गाजी अटैक, अंगमली डायरीज (मलयालम), अनत्रीन (असमी), रामा रामा रे, अमरावती (कन्नड़), मेस्सी पोस्टो (बांग्ला) आदि शामिल हैं।

बायोपिक्स खंड में दर्शकों को क्रिकेट के रंग में रंगने वाली दो दिग्गजों की जिंदगी से जुड़ी एम.एस. धोनी ‘द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ देखने को मिलेंगी। इन सबसे अलग रंग-बिरंगे सिनेमा में अपना शानदार योगदान देने वाले दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर की फिल्मों का गुलदस्ता भी शामिल है, जिनमें मेरा नाम जोकर, बॉली, अमर अकबर एंथोनी, अग्निपथ और दो दुनी चार आदि फिल्में प्रमुख हैं।

बयान के अनुसार, इस वर्ष महोत्सव में 152 देशों से प्रविष्टियां आई हैं। इनमें से 26 भाषाओं में 51 देश शमिल हैं।

ज्ञात हो जेएफएफ का यह 8वां वर्ष होगा, जिसका सफर एक जुलाई से दिल्ली से शुरू होगा और सितम्बर तक जारी रहते हुए 16 शहरों में आयोजित किया जाएगा। इन शहरों में दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, पटना, देहरादून, रांची, इंदौर, लुधियाना और मुंबई आदि प्रमुख हैं।

Continue Reading

मनोरंजन

साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों के बीच 20 साल बाद तलाक

Published

on

Loading

तमिलनाडु। तमिल एक्टर और साउथ सुपरस्टार धनुष का तलाक हो गया है। धनुष ने 20 साल पहले ऐश्वर्या रजनीकांत से शादी की थी। सन टीवी की रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई फैमिली वेलफेयर कोर्ट ने दोनों को तलाक दे दिया है। दोनों करीब 2 साल से अलग रह रहे थे। इससे पहले तीन बार इस तलाक के मामले पर सुनवाई हो चुकी है। हालांकि धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों ने ही इन सुनवाई के सेशन को अटेंड नहीं किया था।

अब दोनों का फाइनली तलाक हो गया है। करीब 2 साल पहले धनुष ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी पत्नी ऐश्वर्या से अलग होने की खबर शेयर की थी। धनुष ने एक्स के पोस्ट में लिखा था, ‘दोस्त, प्रेमी और पेरेंट्स, ये 18 सालों की यात्रा शानदार रही। लेकिन आज समय आ गया है कि हम अलग-अलग रास्ते अख्तियार करें।’ धनुष के साथ ऐश्वर्या ने भी ठीक ऐसा ही पोस्ट शेयर किया था।

फिल्म देखकर हुई थी दोस्ती

धनुष ने साल 2002 में फिल्म ‘थुलुवाढो इलामाई’ से करियर की शुरुआत की थी। महज 2 साल में धनुष ने काफी नाम कमा लिया। ऐश्वर्या खुद इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि 2003 में धनुष की फिल्म ‘कढाल कोंदन’ रिलीज हुई थी। ये फिल्म देखने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या भी पहुंची थीं। ऐश्वर्या को ये फिल्म बहुत पसंद आई। ऐश्वर्या ने धनुष की जाकर तारीफ की।

इसके बाद दोनों दोस्त बन गए। दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और 2004 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के समय धनुष महज 23 साल के और ऐश्वर्या केवल 21 साल की थीं। धनुष खुद एक डायरेक्टर कस्तूरिया राजा के बेटे हैं। दोनों के 2 बच्चे 1 बेटा और 1 बेटी है।

Continue Reading

Trending