Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

जापान की उपभोक्ता महंगाई दर बढ़ी

Published

on

Loading

टोक्यो| जापान की उपभोक्ता महंगाई दर जून में सालाना आधार पर 0.1 फीसदी बढ़ी। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक उपभोक्ता महंगाई दर में लगातार 25वें महीने वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन यह बैंक ऑफ जापान की लक्षित दर से कम है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, देशव्यापी महंगाई दर का प्रमुख संकेतक टोक्यो की उपभोक्ता महंगाई दर हालांकि जुलाई महीने में सालाना आधार पर 0.1 फीसदी घट गई।

बैंक ऑफ जापान ने 2016 की पहली छमाही में दो फीसदी महंगाई दर का लक्ष्य रखा है, लेकिन ताजा आंकड़ा काफी कम है।

कुछ विश्लेषकों के मुताबिक, महंगाई दर का लक्ष्य हासिल करने के लिए केंद्रीय बैंक को संपत्ति खरीद कार्यक्रम में और तेजी लानी होगी।

सुस्त महंगाई दर में मुख्य भूमिका ऊर्जा दरों में गिरावट की रही है। जून में ऊर्जा कीमतें सालाना आधार पर सात फीसदी घट गईं। पेट्रोल मूल्य में जहां 14.2 फीसदी गिरावट रही, वहीं हीटिंग ऑयल की कीमत 21.1 फीसदी घट गई।

होटल किराया, खाद्य कीमतें, टिकाऊ वस्तु जैसे एयर कंडीशनर तथा टेलीविजन की कीमतें बढ़ने के कारण हालांकि महंगाई दर सकारात्मक दायरे में दर्ज की गई।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार देगा डोमिनिका, कोरोना के समय भेजी थी 70 हजार वैक्सीन

Published

on

Loading

डोमिनिका। कैरेबियाई देश डोमिनिका भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार- ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करेगा। भारतीय प्रधानमंत्री को कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका की मदद करने के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है।भारत ने फरवरी 2021 में डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन के 70 हजार डोज भेजे थे। यह वैक्सीन डोमिनिका और उसके पड़ोसी अन्य कैरेबियाई देशों के काम आई थी। भारतीय प्रधानमंत्री के डोमिनिका के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में सहयोग के लिए यह अवॉर्ड दिया जा रहा है।

डोमिनिका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन भारत-कैरिबियन समुदाय (कैरिकॉम) शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी को डोमिनिका सम्मान से सम्मानित करेंगी। डोमिनिका के पीएम ऑफिस के आधिकारिक बयान में कहा गया, “फरवरी 2021 में, प्रधानमंत्री मोदी ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 70,000 खुराकें उपलब्ध कराईं। एक उदार उपहार जिसने डोमिनिका को अपने कैरेबियाई पड़ोसियों को सहायता प्रदान करने में सक्षम बनाया।” इसमें कहा गया कि यह पुरस्कार पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी में डोमिनिका के लिए भारत के समर्थन को मान्यता देता है।

बयान में कहा गया कि पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए पुरस्कार की पेशकश स्वीकार की। इसके मुताबिक पीएम मोदी ने इन मुद्दों को हल करने में डोमिनिका और कैरिबियन के साथ काम करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई देशों द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और दूरदर्शिता का प्रतिबिंब हैं, जिसने वैश्विक मंच पर भारत के उदय को मजबूत किया है। यह दुनिया भर के देशों के साथ भारत के बढ़ते संबंधों को भी दर्शातें हैं।

 

Continue Reading

Trending