Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जापान के प्रधानमंत्री राजधानी दिल्ली पहुंचे

Published

on

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे, राजधानी दिल्ली, तीन-दिवसीय दौरे, भारत की पहली बुलेट ट्रेन, नरेंद्र मोदी

Loading

नई दिल्ली| जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे शुक्रवार को यहां अपने तीन-दिवसीय दौरे पर पहुंच गए। उनके इस दौरे से उम्मीद की जा रही है कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन पर एक समझौता अंतिम रूप लेगा और असैन्य परमाणु करार पर वार्ता में प्रगति आएगी। शिंजो का केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने स्वागत किया। जापान के प्रधानमंत्री शनिवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ वार्षिक शिखर बैठक करेंगे। वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे और जापान-भारत इनोवेशन सेमिनार को संबोधित करेंगे तथा कारोबारी नेताओं से मिलेंगे।

शिंजो शनिवार को वाराणसी स्थित दसास्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। मोदी, शिंजो के साथ अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जाएंगे। टोक्यो में 2014 में पिछली शिखर बैठक में दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाकर ‘विशेष सामरिक एवं वैश्विक साझेदारी’ तक ले जाने को तैयार हुए थे। मोदी और शिंजो ने पिछले माह कुआलालंपुर में 13वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और पेरिस जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान मुलाकात की। एक संयुक्त परियोजना व्यवहार्यता अध्ययन के अनुसार, मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन लाइन प्रस्तावित है, जिस पर 98,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending