Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

जापान में तूफान ‘तलीम’ देगा दस्तक

Published

on

Loading

टोक्यो, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| जापान के द्वीप क्युशू में रविवार को तूफान ‘तलीम’ दस्तक देगा।

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के मुताबिक, तूफान तलीम प्रशांत क्षेत्र में 18वां तूफान है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह ‘ताकतवर’ तूफान पूर्वोत्तर की ओर बढ़ रहा है और इस दौरान हवा की तीव्रता 144 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

इस तूफान को शुक्रवार को बहुत ताकतवर श्रेणी में डाला गया। इसकी वजह से आसपास के द्वीपों पर भारी बारिश हुई।

सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के मुताबिक, क्यूशू के मियाजाकी शहर में पिछले 24 घंटों में 360 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे हवाईअड्डे गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं।

जेएमए ने पूर्वानुमान जताया है कि प्रशांत क्षेत्र में शनिवार को 50 मिलीमीटर प्रति घंटा बारिश हो सकती है, रविवार को कुछ क्षेत्रों में 80 मिमी तक बारिश हो सकती है।

एजेंसी ने भूस्खलन लेकर चेतावनी जारी की है।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर चली गोली, 1 की मौत 16 घायल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जहां रविवार को टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं अफरातफरी में 16 अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गोलीबारी का शिकार मृतक 18 साल का युवक विश्वविद्यालय का छात्र नहीं था लेकिन हादसे में घायल हुए कुछ लोग विश्वविद्यालय के छात्र है।

18 साल के युवक की मौत

वहीं, शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अलबामा कानून प्रवर्तन एजेंसी ने कहा कि मोंटगोमरी के 25 वर्षीय जैक्वेज मायरिक को परिसर में गोलीबारी के दृश्य से बाहर निकलते समय हिरासत में लिया गया था और उसके पास से मशीन गन के साथ एक हैंडगन भी बरामद किया गया है। एजेंसी ने अपने एक बयान में बताया कि मायरिक पर मशीन गन रखने का संघीय आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि मरने वाला 18 साल का युवक यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था, लेकिन घायलों में से कुछ छात्र थे।

टस्केगी यूनिवर्सिटी ने ऐलान किया कि आज कक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा, पीड़िता के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। कई घायलों का इलाज ओपेलिका के ईस्ट अलबामा मेडिकल सेंटर और मोंटगोमरी के बैपटिस्ट साउथ हॉस्पिटल में किया जा रहा है। मैकॉन काउंटी के कोरोनर हैल बेंटले ने रविवार को एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मोंटगोमरी में राज्य के फोरेंसिक सेंटर में 18 वर्षीय युवक के शव परीक्षण की योजना बनाई गई थी।

Continue Reading

Trending