Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

जिंदल स्टेनलेस का राजस्व 30 फीसदी बढ़ा

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| वित्त वर्ष 2017-18 में जिंदल स्टेनलेस लि. (जेएसएल) ने राजस्व में 30 फीसदी तथा बिक्री में 21 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि जिंदल स्टेनलेस लि. (जेएसएल) ने लगातार छठी तिमाही में मुनाफा दर्ज किया है और वित्त वर्ष 2017-18 में राजस्व में 30 फीसदी की वृद्धि हुई है। स्टेनलेस स्टील की बढ़ती मांग और परिचालन प्रदर्शन में सुधार से कंपनी ने समीक्षाधीन अवधि में 10,785 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में यह 8,311 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2017-18 में उसकी कुल बिक्री 7,78,933 एमटी (मिलियन टन) रही, जोकि 21 फीसदी की वृद्धि दर है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में यह 6,41,33 एमटी थी। कंपनी का कर चुकाने के बाद मुनाफा (पीएटी) 318 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 6 गुणा की वृद्धि दर है। वित्त वर्ष 2016-17 में पीएटी 58 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के एबिट्डा में 16 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 1,281 करोड़ रुपये रही।

जेएसएल के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा, कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-18 में लगातार दूसरे साल शानदार प्रदर्शन किया है। हम ऑटो ग्रेड स्टेलनेस स्टील का उत्पादन बढ़ाकर बाजार में अपनी पेशकश को बढ़ाते रहेंगे साथ ही रेलवे कोचों की बढ़ती मांग को भी पूरा करेंगे। साथ ही वास्तुकला, भवन और निर्माण (एबीसी), मोटर वाहन, रेलवे और परिवहन (एआरटी) खंड में स्टील की बढ़ती मांग को भी पूरा करेंगे।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending