नेशनल
जिनकी उंगली ने चलना सिखाया, उसी पिता के अंगूठे को निर्दयी बेटे ने काट डाला
कहते है ‘इस संसार में हमसें कोई सबसे ज्यादा प्यार करता है। तो वो है हमारे माता-पिता’। जिनका प्यार नि:स्वार्थ होता है। बचपन से ही सही-गलत की परवरिश देने वाले मां-बाप अपने बच्चों की परवरिश में इतना मशगूल हो जाते है कि वे खुद की जिंदगी जीना तो भूल ही जाते है।
लेकिन बच्चे जैसे-जैसे बड़े होते जाते है। मां-बाप के बलिदानों को अक्सर भुला बैठते है। और जवानी के जोश में ऐसी गलतियां कर बैठते है। जिसकी चाहकर भी कोई माफी संभव नहीं होती।
जी हाँ। भोपाल से सटे गाँव अजरोड़ा से एक ऐसी ही मां-बाप और बच्चों के रिश्ते को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है। जिसे सुनकर आप भी रो पड़ेगें।
दरअसल, यहां एक बेटे का अपने माता पिता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। उसने अपने ससुराल पक्ष वालों के साथ पिता की अंगुलियां तोड़कर सीधे हाथ का अंगूठा काट दिया। वहीं विरोध कर रही मां को बिना कपड़ों के घुमाया।
इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पीड़ितों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया। मामले में दोनों पक्षो की तरफ से क्रॉस एफआईआर की गई है।
खबरों के मुताबिक़, बुजुर्ग पिता अमरसिंह और मां आयोध्या देवी खेत के पास खुद के रहने के लिए टपरिया बना रहे थे। तभी शाम 5 बजे बड़ा बेटा मुकेश ट्रैक्टर- ट्रोली में अपने पत्नी और ससुराल वालों के साथ आए।
तभी ट्रैक्टर से उतरकर बेटा मुकेश सीधा अपने पिता के पास आया और बोला कि मेरी जमीन का बंटवारा कराओ। इसके बाद उसने मारपीट शुरू कर दी। बेटे ने अपने पिता को धमकाते हुए कहा कि तुमने जिन हाथों से एसडीएम कोर्ट में आवेदन दिया था, मैं तुम्हारे वहीँ हाथ और अंगुलियां ही तोड़ डालूँगा।
इसके बाद सभी एक-एक करके उनसे मारपीट करने लगे। मुकेश ने अपने पिता के दोनों हाथों पर लट्ठ मारे, दाहिने हाथ का अंगूठा भी फरसे से काट दिया। इसके बाद पति के कपड़े फाड़ दिए।
इसके बाद वे उन्हें खेत में घसीटते हुए पेड़ के पास ले आए। जहां उन्होनें पिता के दोनों हाथ पेड़ों से बाँध दिए।
मां ने विरोध किया तो बड़े बेटे ने उन्हें भी थप्पड़ मारा । इसके बाद मुकेश और उसके साले हरिचरण ने अपनी मां के कपड़े उतारकर डंडों से पिटाई की। निर्वस्त्र हालत में मारते हुए वे अपनी मां के खेत के दूसरे कोने पर बने कच्चे मकान में ले गए।
इसके बाद उन्हें कमरे में धकेलकर लॉक कर दिया।
रात साढ़े आठ बजे घर बुजुर्ग मां सीढ़ी लगाकर जैसे तैसे बाहर और ढाई सौ मीटर दूर मेन रो़ड पर पहुंची। इसके बाद वहां से निकल रहे लोगों से डायल 100 पर मामले की सूचना दी। रात नौ बजे पुलिस के साथ घर पहुंची और पेड़ से बंधे पति को छुड़ाया।
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह