अन्तर्राष्ट्रीय
जिहादियों की भर्ती अब सोशल मीडिया पर
लंदन| सोशल मीडिया की पहुंच दिन पर दिन विस्तृर होती जा रही है जिसकी श्रेणी में यह पिछले कुछ समय से तेजी से आतंकवादी संगठनों का हित साधने का मंच बनकर उभरा है। आतंकवादी संगठन के कमांडर ने वाणिज्यिक नेटवर्किंग साइट ‘लिंक्डइन’ के इस्तेमाल के जरिये जिहादियों की भर्ती की बात कही है। हाल ही में मीडिया में आई रपटों से यह जानकारी मिली। समाचार पत्र ‘द टेलीग्राफ’ के मुताबिक, जमात-उल-अहरार आतंकवादी संगठन के प्रवक्ता अहसानुल्लाह अहसान के लिंक्डइन पर 69 लोगों से संपर्क हैं, जिनका इस सोशल साइट पर काफी बड़ा नेटवर्क है।
अहसान ने अपनी पहचान छिपाने की बजाय अपने अकाउंट में खुद को खुले तौर पर जमात-उल-अहरार का प्रवक्ता घोषित किया है।
अहसान ने खुद को स्वनियोजित के रूप में पेश किया है और यहां तक कि अपनी कुशलताओं में उसने जिहाद और पत्रकारिता का जिक्र किया है।
इसके अलावा अहसान ने अपने स्कूल, रोजगार का ब्यौरा और भाषाओं से संबंधित जानकारी भी मुहैया कराई है। अहसान विश्व के सबसे कुख्यात आतंकवादी नेता के रूप में पहचाना जाता है।
अगस्त 2014 में जमात-उल-अहरार, तहरीक-ए-तानिबान (टीटीपी) से अलग हो गया था।
टीटीपी 16 दिसंबर को पाकिस्तान के पेशावर में सैनिक स्कूल पर हुए भयावह हमले में भी शामिल थी, जिसमें 140 बच्चों सहित कुल 150 लोगों की हत्या कर दी गई थी।
पाकिस्तानी प्रशासन ने तालिबान द्वारा शांति के नोबेल से पुरस्कृत किशोरी मलाला यूसुफजई पर जानलेवा हमले के प्रयास की जिम्मेदारी लेने के बाद अहसान पर 10 लाख डॉलर का इनाम रखा था।
मलाला पर हमले के बाद अहसान ने कहा था, “वह (मलाला) पश्चिमी सभ्यता से प्रेरित थी। वह तालिबान के खिलाफ बोल रही थी और उसने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को अपना आदर्श बताया। वह युवा थी, लेकिन वह पश्तून क्षेत्र में पश्चिमी संस्कृति को बढ़ावा दे रही थी।”
उस समय अहसान टीटीपी का प्रवक्ता था। पिछले साल, अहसान ने टीटीपी के अन्य पूर्व कमांडरों के साथ मिल कर जमात-उल-अहरार की स्थापना की।
जमात-उल-अहरार का ही एक अन्य नेता ओमर खालिद खोरासानी विश्व का सबसे निर्दयी आतंकवादी माना जाता है और निर्दयता की वजह से इसकी तुलना इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नेता अबू बकर अल-बगदादी से की जाती है।
लिंक्डइन पर अहसान की यह प्रोफाइल, साइट के लिए बेहद शर्म की बात है। जिहाद और आतंक को बढ़ावा देने के लिए फेसबुक और ट्विटर जैसी अन्य सोशल नेटवर्किं ग साइटों की भी आलोचना होती रही है।
मीडिया रपटों के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में भी जिहादियों ने ट्विटर पर अपने पास ‘खतरनाक बम’ और परमाणु हथियारों के होने की बात कही थी।
दिसंबर में आई एक रपट के मुताबिक, आईएस ने अगवा किए गए जॉर्डन के पायलट की हत्या के लिए ट्विटर पर हत्या के तरीकों को लेकर सुझाव मांगे थे।
पिछले वर्ष अक्टूबर में जमात-उल-अहरार ने इस्लामिक धर्मगुरु अंजेम चौधरी और अन्य आठ ब्रिटिश जिहादियों की गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए ब्रिटेन पर हमले की धमकी तक दी थी।
अन्तर्राष्ट्रीय
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल
बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।
इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये
सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ
इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.
-
लाइफ स्टाइल5 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार