Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

जीएसके ने लांच किया ‘हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस’

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)| जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर ने कामकाजी लोगों को ऊर्जावान बनाए रखने के लिए हॉर्लिक्स ब्रांड में अपने नए वैरिएंट ‘हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस’ लांच किया है।

इस तरह कंपनी ने भारत के स्वास्थ्य आहार पेय (एचएफडी) हॉर्लिक्स को उच्च प्रोटीन वाले पेय की नई श्रेणी में विस्तारित किया है। ‘हॉर्लिक्स प्रोटीन’ पोषण की बढ़ती आवश्यकताओं और विशेषकर प्रोटीन की मांग को ध्यान में रखकर बनाया किया गया है। यह खासतौर से आधुनिक युग के व्यस्त पेशेवरों के लिए है, जिनके पास शरीर के लिए आवश्यक प्रोटीन का सेवन करने के लि समय कम है।

‘हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस’ का ब्रांड एंबेसडर फिल्म अभिनेता आर. माधवन को बनाया गया है। माधवन ने कहा, मैंने हमेशा खुद को तंदुरुस्त रखने की कोशिश करता हूं। आप कितना प्रोटीन लेते हैं यह महत्वपूर्ण है, लेकिन मैंने हमेशा प्रोटीन की गुणवत्ता पर जोर दिया है। सही प्रोटीन लेने से आप अधिक स्वस्थ रहते हैं और आपकी जीवन-शैली बेहतर होती है। मुझे विश्वास है कि छांछ, कैसीन और सोया प्रोटीन के मिश्रण वाले ‘हॉर्लिक्स प्रोटीन प्लस’ में मुझे ऊर्जा देने और प्रतिदिन मुझे बेहतर बनाने के लिए सही अवयव हैं।

जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया में नुट्रिशन एंड डाइजेस्टिव हेल्थ के एरिया मार्केटिंग लीड विक्रम बहल ने नए उत्पाद के बारे में कहा, उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुसार उत्पाद प्रस्तुत करने की हमारी इच्छा ने ‘हॉर्लिक्स प्रोटीन’ को जन्म दिया है। इसमें गुणवत्तापूर्ण प्रोटीनों का आदर्श मिश्रण है, ताकि आधुनिक भारतीय कामकाजी लोग बेहतर स्वास्थ्य और परिपूर्ण जीवन-शैली का आनंद ले सकें।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending