न्यूज़ ट्रैक
जूनियर नौकायन प्रतियोगिता का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन – आज की खबर
राजधानी लखनऊ के गोमती तट पर 35वें जूनियर नौकायन प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुब्बारे व शांति के प्रतीक कबूतरों को उड़ाकर किया
इस अवसर पर खिलाडि़यों का उत्साहवर्द्धन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले को छह करोड़, सिल्वर जीतने वाले को चार करोड़ व कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी को दो करोड़ रूपये का नगद इनाम उप्र सरकार देगी
प्रतियोगिता का आयोजन रोईंग फेडरेशन आफ इंडिया ने किया था
गैजेट्स
सैमसंग गैलेक्सी एफ62 हुआ 6000 रू सस्ता, जानिए नई कीमत
दिल्लीः सैमसंग अपने ग्राहकों को अपनी तरफ खीचने और लुभाने का एक भी प्रयास नहीं छोड़ता है। वो हर मुमकिन कोशिश कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वो अपने स्मार्टफोन से जोड़ सके। इसी के चलते सैमसंग नए स्मार्टफोन और नए ऑफर लाता ही रहता है।सैमसंग की गैलेक्सी एफ सीरीज का एक फोन भारत में सस्ता हो गया है। Samsung Galaxy F62 की कीमत में 6,000 रुपये की कटौती हुई है। सैमसंग ने अपने इस मिडरेंज स्मार्टफोन (Review) को इसी साल जनवरी में भारत में लॉन्च किया था।
Samsung Galaxy F62 की नई कीमत
Samsung Galaxy F62 की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये थी जो कि अब 17,999 रुपये हो गई है। इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट मिलेगा। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मॉडल की कीमत अब 19,999 रुपये हो गई है जो कि पहले 25,999 रुपये थी। फोन को लेजर ब्लू, लेजर ग्रीन और लेजर ग्रे कलर वेरियंट में खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy F62 की स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 दिया गया है। फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में ऑक्टाकोर Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
Samsung Galaxy F62 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX682 सेंसर है। वहीं दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है जिसका फिल्ड ऑफ व्यू 123 डिग्री है। तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर और फ्रंट दोनों कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी।
Samsung Galaxy F62 की बैटरी
फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, NFC, USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। फोन में साइड माउंटेड यानी पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 7000mAh की बैटरी है जो 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी के साथ रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।
-
नेशनल1 day ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल1 day ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल1 day ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा