Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

जेके टायर हिमालयन ड्राइव 6 रैली रोमांचक फिनाले की ओर

Published

on

Loading

मूर्ति (पश्चिम बंगाल), 26 फरवरी (आईएएनएस)| जेके टायर हिमालय ड्राइव 6 का चैम्पियन कौन बनेगा, यह अब रोमांच का विषय बन गया है। सुबीर रॉय औ्र नीरव मेहता की जोड़ी ने सोमवार को तीसरे दिन की समाप्ति के बाद मौजूदा चैम्पियन शेख अजगर और मोहम्मद मुस्ताफा से सिर्फ एक पेनाल्टी अंक का अंतर बना लिया है। ऐसे में इस रैली का ग्रैंड फिनाले रोचक होता दिख रहा है। टीडीएस किंग अजगर और मुस्ताफा ने रविवार को खुद को 31 पेनाल्टी अंकों पर रोक दिया था। उनके कुल पेनाल्टी अंक 85 हो गए थे। डेजर्ट स्ट्रॉर्म चैम्पियन रॉय और मेहतान की टीम ने तीसरे दिन कुल 24 पेनाल्टी अंक ही हासिल किए। उनके कुल पेनाल्टी अंकों की संख्या 86 रह गई है।

कैप्टन विजयकुमार शर्मा और चंदन सेन की टीम कुल 241 पेनाल्टी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। इसी तरह निकुंज तोशनीवाल और प्रसेनजीत रॉय 367 पेनाल्टी अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं जबकि आनंद मेहता और सबातुल्लाह खान की जोड़ी 375 पेनाल्टी अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

लोकल कटेगरी में गगन सेठी और धीरज आरोरा की टीम 700 पेनाल्टी अंकों के साथ लीड लिए हुए है।

तीसरे दिन रैली को सोमवार को नेपाल ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दशरथ निसाल ने फ्लैगऑफ किया। प्रतिद्वंद्वियों ने लोथार नदी तटबंध के माध्यम से और फिर ईस्ट-वेस्ट हाइवे के नीचे एक अन्य प्रतिस्पर्धी वर्ग के लिए इटाहारी जंगल में प्रवेश किया, जो उन्हें जंगलों के माध्यम से कीचड़ भरी पटरी पर ले गया। इसके बाद चालकों ने काकारवित्ता के माध्यम से भारत में फिर से प्रवेश किया और गजल्दोबा से गुजरे। इस स्थान को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। रैली चालकों ने फिर गुड़ुरा राष्ट्रीय उद्यान के बगल में स्थित मूर्ति तक पहुंचने के लिए लातागुरी को पार किया। यह स्थान गेंडों और सफेद सिर वाले बायसन के लिए प्रसिद्ध है।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending