Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

जेके मोटरस्पोर्ट्स के सन्नी और धीरज ने जीती एसजेओबीए रैली

Published

on

Loading

चंडीगढ़, 16 अप्रैल (आईएएनएस)| चंडीगढ़ के जाने-माने रैली चालक सन्नी कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को आयोजित एसजेओबीए रैली का खिताब जीत लिया।

जेके मोटरस्पोर्ट्स के लिए इस रैली में हिस्सा ले रहे सन्नी ने अपने नेवीगेटर धीरज के साथ मिलकर हर साल आयोजित होने वाले उत्तर भारत के इस प्रसिद्ध रैली के 31वें संस्करण के खिताब अपने नाम किया।

सन्नी और धीरजा ने सबसे कम पेनाल्टी अंकों (58) के साथ रैली पूरी की और 475 किलोमीटर लम्बी इस टीएसडी रैली का विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

यह रैली एफएमएससीआई द्वारा मान्यता प्राप्त है और इसका आयोजन 2018 इंटरनेशनल स्पोर्टिग कोड ऑफ एफआईए के तहत किया गया।

चंडीगढ़ के सेंट जांस स्कूल से फ्लैगऑफ की गई इस रैली में कुल नौ टीमों ने हिस्सा लिया। जेके मोटरस्पोर्ट्स टीम के इन चालकों ने इर रैली में कुल 3.21 पेनाल्टी मिनट रिकार्ड किया और मनी। चतुर्वेदी तथा मनीष वोहरा की निकटतम प्रतिद्वंद्वी टीम से आगे रहे।

रैली के बाद सन्नी ने कहा, यह उत्तर भारत की सबसे प्रतिष्ठित रैलियों में से एक है और हम यहां खिताबी जीत से बेहद खुश हैं। यहां काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा थी और हमें जीत हासिल करने के लिए काफी तैयारी के साथ चलना पड़ा।

विजेता टीम को ट्रॉफी के अलावा 75 हजार रुपये का पुरस्कार मिला।

इस रैली के अंतर्गत टीमों ने पंजाब तथा हरियाणा की समतल भूमि पर अपना फन दिखाया और फिर हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्र में पहुंचे। रैली चेल तथा कुकरी की पहाड़ियों से गुजरते हुए मासहोब्रा में रुकी। अगले दिन चालकों ने मासहोब्रा से सोलन के रास्ते चंडीगढ़ तक का सफर तय किया।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending