IANS News
जेटली के ‘हिंदू राष्ट्रवाद औजार’ को स्पष्ट करे भाजपा : कांग्रेस
नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)| जहां एक तरफ भाजपा ने विकिलीक्स के खुलासे का जिक्र करते हुए हिंदुओं को वैश्विक स्तर पर बदनाम करने का कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया है, वहीं कांग्रेस ने कहा कि भाजपा को सबसे पहले केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के उस रुख पर जवाब देना चाहिए, जिसमें उन्होंने कहा है कि भाजपा वोट आकर्षित करने के लिए हिंदू राष्ट्रवाद को एक औजार के रूप में इस्तेमाल करती है।
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, विकिलीक्स की रपटों के आधार पर राहुल गांधी पर हमला करने की कोशिश में वे खुद बेनकाब हो गए हैं।
उन्होंने कहा, विकिलीक्स के मुद्दे पर राहुल गांधी पर हमला करने से पहले भारतीय जनता पार्टी को अरुण जेटली के उस रुख के बारे में स्पष्ट करना चाहिए, जिसमें वह कहते हैं कि भाजपा वोट आकर्षित करने के लिए हिंदू राष्ट्रवाद को एक औजार के रूप में इस्तेमाल करती है।
शेरगिल ने कहा, जेटली ने 2005 में एक अमेरिकी राजनयिक के साथ बातचीत में आगे कहते हैं कि ‘हिंदू राष्ट्रवाद अवसरवाद का उत्कृष्ट मौका और एक औजार है और मोदी ध्रुवीकरण करने वाले व्यक्तित्व हैं’।
उन्होंने कहा, भाजपा को पहले इस पर जवाब देना चाहिए। यदि वे राहुल गांधी पर विकिलीक्स की रपटों के आधार पर हमला करना चाहते हैं तो उन्हें पहले अपने खुद के मंत्री से जवाब मांगना चाहिए।
नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के एक संदेश का जिक्र करते हुए शेरगिल ने कहा, जेटली ने कहा था कि हिंदू राष्ट्रवाद भाजपा के लिए हमेशा बातचीत का मुद्दा रहेगा। उन्होंने इसे एक अवसरवादी मुद्दा बताया।
उन्होंने कहा, उदाहरण के लिए भारत के पूर्वोत्तर में हिंदुत्व अच्छा काम करता है, क्योंकि लोग बांग्लादेश से मुसलमानों के अवैध आव्रजन को लेकर चिंतित रहते हैं।
शेरगिल ने कहा, जेटली अमेरिकी राजनयिक के इस कथ्य से सहमति जताते हैं कि मोदी ध्रुवीकरण करने वाले एक व्यक्तित्व हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा, वे राहुल गांधी पर विकिलीक्स की रपटों के आधार पर इसलिए हमला कर रहे हैं, ताकि जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान हटा सकें।
उन्होंने कहा, आज एक फिर एटीएम में नोट नहीं हैं, दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, सरकार राफेल, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर चुप है, जय शाह और पीयूष गोयल के कारोबार में अकूत वृद्धि का मामला सामने है। वे इन सभी मुद्दों पर जवाब देने से बचना चाहते हैं।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
ऑफ़बीट2 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
खेल-कूद2 days ago
टीम इंडिया ने जीता अपना चौथा टी – 20 मैच, जानें क्या रहा मैच का हाल
-
खेल-कूद2 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार