Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

जेड ब्लैक ने दिल्ली मे इंडियन ओशन सीरीज लॉन्च किया

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)| भारत के अग्रणी अगरबत्ती निर्माता, मैसूर दीप परफ्यूमरी हाउस (एमडीपीएच) को अपने महत्वपूर्ण ब्रांड-जेड ब्लैक के तहत ‘इंडियन ओशन सीरीज’ की अगरबत्तियों की नई श्रृंखला को लॉन्च किया है। जेड ब्लैक लोगों के बीच एक बहुत लोकप्रिय ब्रांड है और कंपनी अद्वितीय विषेशताओं के साथ कई नए उत्पाद पेश करने के लिए समर्पित है। एमडीपीएच (जेड ब्लैक) की सबसे नई पेशकश ‘इंडियन ओशन सीरीज’ की अगरबत्तियां 11 ईंच और 19 ईंच के 2 अलग-अलग आकारों में उपलब्ध हैं।

‘इंडियन ओशन सीरीज’ 6 आकर्षक रंग और 12 मोहक खुशबुएं और फूलों की सुगंध में उपलब्ध हैं। रंग-बिरंगी अगरबत्तियों की व्यापक श्रृंखला है, जिनकी खुशबू तो सबसे ज्यादा मोहक है और ये आम अगरबत्तियों के मुकाबले लंबाई में भी ज्यादा बड़ी हैं।

भारत में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब इन आकारों की हाथ से बनी अगरबत्तियां लॉन्च की जा रही हैं। इंडियन ओशन को अमेरिका और भारत के बाजार के लिए लॉन्च किया गया है। एमडीपीएच का यह अभियान अगरबत्तियों के निर्यात बाजार में नए ट्रेंड की शुरूआत करेगा।

अगरबत्तियों के 6000 करोड़ रुपये के वैश्विक बाजार में भारत का प्रभुत्व है। जेड ब्लैक का उद्देश्य 500 करोड़ रुपये के भारतीय निर्यात में अपना हिस्सा बढ़ाना है। एमडीपीएच के डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने कहा, इनोवेशन एमडीपीएच और जेड ब्लैक का मूलमंत्र है। हमने पिछले सालों में कई नई खुशबुएं और कॉन्सेप्ट पेश किए, जिनसे हमें भारतीय अगरबत्तियों के बाजार का बड़ा हिस्सा हासिल करने में मदद मिली।

इंडियन ओशन सीरीज की शुरूआत के साथ हमारा उद्देश्य अगरबत्ती के बाजार में 15 प्रतिशत अंश हासिल करना है। यह सकारात्मकता हमारी प्रार्थना में दिखाई देती है और जेड ब्लैक के मिशन ‘प्रार्थनाहोगीस्वीकार’ को पुष्ट करती है।

कंपनी में काम करने वाली 70 फीसद महिलाएं हैं, जो 100 से अधिक सुगंध की अगरबत्ती बनाती हैं। एमडीपीएच की जेडब्लैक अगरबत्ती के ब्रांड एम्बेसडर भारत के नामचीन क्रिकेटर एमएस धोनी हैं। एमडीपीएच ने बीते 26 सालों के दौरान अपने कारोबार का विस्तार कई उत्पादों में किया है, जैसे अगरबत्ती, धूपबत्ती, धूप कोन, धूपबत्ती और हवनसामग्री आदि में। कंपनी ने प्रमुख ब्रांड जेडब्लैक थ्री इन वन मंथन, अरिज प्रीमियम अगरबत्ती, योगा, पंचदीप, दुआ, चक्र अरोमा हैं। इसमें ब्रांड योगा को खासतौर पर वैश्विक बाजार के लिए बनाया गया है।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending