IANS News
जैप ने लॉन्च किया प्रीमियम वायरलेस ब्ल्यूटुथ स्पीकर ‘एक्वा डार्कस्टार’
नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)| लाइफस्टाइल आधारित डिजाइन एवं इनोवेटिव तकनीक से लैस उत्पादों के लिए मशहूर प्रौद्योगिकी कम्पनी-जैप ने गुरुवार को ‘एक्वा डार्कस्टार’ नामक वायरलेस ब्ल्यूटुथ स्पीकर के लॉन्च के साथ अपने ब्ल्यूटुथ स्पीकरों की उन्नत श्रृंखला में इजाफा किया। ‘एक्वा डार्कस्टार’ एक नेक्स्ट जेनरेशन ब्ल्यूटुथ स्पीकर है, जिसे जैप ने खासतौर पर तैयार किया है। कम्पनी के बयान के मुताबिक इस ब्ल्यूटुथ स्पीकर को आईपीएक्स-5 इंटरनेशनल रेटिंग प्राप्त है, जो इसे पानी, झटकों, बर्फ और धूल से बचाता है।
इसका इक्सटीरियर रग्ड रबर से बना है, जिससे इसमें मजबूती और नवीनता आती है। यह स्पीकर आउटडोर पार्टीज, शावर्स, पूल साइड, ग्रुप कैम्पिंग और अन्य रग्ड एक्टीविटीज के लिए उपयुक्त है।
‘एक्वा डार्कस्टार’ के अंदर की बात करें तो इसमें 5 वॉट के दो स्पीकर लगे हैं, जो 10 वॉट का 360 डिग्री हाई डेफिनेशन साउंड आउटपुट देते हैं। इसमें एक पैसिव सबवुफर भी लगा है, जो साफ आवाज के साथ मधुर बास भी देता है।
लांग लास्टिंग प्लेटाइम के लिए ‘एक्वा डार्कस्टार’ में 2600 एमएएच लिथियम-आयोन रीचार्जेबल बैटरी लगी है, जो 6-7 घंटे का प्लेटाइम देता है। इसे एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर 15 घंटे तक बिना रुके संगीत का आनंद लिया जा सकता है।
जैप ‘एक्वा डार्कस्टार’ आईओएस, एंड्रायड और विंडोज डिवाइसेज के साथ कम्पेटेबल है। इसमें 4.0 ब्ल्यूटुथ तकनीक है और यह 33 फीट की दूरी से डिवाइस के साथ कनेक्ट रह सकता है।
‘एक्वा डार्कस्टार’ के माध्यम से फोन कॉल रिसीव किया जा सकता है, रिजेक्ट किया जा सकता है और ट्रैक्स को चेंज किया जा सकता है। साथ ही साथ वॉल्यूम भी कंट्रोल किया जा सकता है।
‘एक्वा डार्कस्टार’ में एक एलईडी इंडीकेटर भी लगा है, जो बैटरी लाइफ और कनेक्टीविटी के बारे में यूजर्ज को संकेत देता रहता है। ‘एक्वा डार्कस्टार’ यूएसबी चाजिर्ंग केबल, 3.5 एमएम ऑक्स-ईन केबल और 12 महीने की वॉरंटी के साथ आता है।
जैप ‘एक्वा डार्कस्टार’ 2749 रुपये की एक्सक्लूसिव सीजनल कीमत पर उपलब्ध है। इसे अमेजॉन, स्नैपडील, जैपटेक डॉॅट कॉम और चुनिंदा रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
मनोरंजन3 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक3 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
ऑफ़बीट3 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
प्रादेशिक3 days ago
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फेवीक्विक अटैक की घटना आई सामने, पीड़ित युवक की आंखें और मुंह बुरी तरह से जख्मी
-
वीडियो1 day ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
नेशनल2 days ago
DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1500 किमी से अधिक दूरी तक ले जा सकती है पेलोड