Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

टिकट कटने की अटकलों बीच मुलायम से मिले अतीक

Published

on

Loading

Mulayam_Singh_Yadav2-696x398

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से उनका पत्ता साफ किए जाने की अटकलों के बीच पूर्व सांसद अतीक अहमद ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। अटकलें लगाई जा रही हैं कि अखिलेश ने मुलायम सिंह यादव को उम्मीदवारों की जो सूची सौंपी है, उसमें अतीक का पत्ता साफ है। इसी चर्चा के बीच अतीक ने मुलायम से मुलाकात की और उसके बाद गैंगस्टर अतीक अहमद काफी जोश में दिखाई दिए।

कानपुर कैंट क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अतीक अहमद और पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह के बीच काफी लंबी मुलाकात चली। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी पार्टी मे मुखिया मुलायम सिंह यादव के आवास पर थे।

अतीक अहमद मुलाकात करने के बाद बाहर निकले तो मीडिया ने घेर लिया। इस दौरान अतीक अहमद ने कहा, “हमको तो नेता जी (मुलायम सिंह यादव) पर पूरा भरोसा है। आज भी नेताजी ने मजबूती से चुनाव लड़ने को कहा है। मैं भी समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा।”

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा व शिवपाल सिंह यादव के बीच जारी तनातनी के बीच माना जा रहा है कि अतीक अहमद के साथ ही माफिया मुख्तार अंसारी के भाई सिवगतुल्लाह अंसारी का टिकट कटना तय है। इस बीच अतीक ने पार्टी के मुखिया मुलायम से भेंट कर अपना टिकट तो फाइनल कर लिया।

कानपुर कैंट सीट से सपा उम्मीदवार अतीक अहमद ने कहा, “मैं तो यह मान के आया था कि अगर पार्टी उनका टिकट काटती है तो उनके सामने अब भी निर्दलीय का विकल्प खुला हुआ है। वह तीन बार पहले भी निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी वह मुलायम सिंह यादव के साथ हमेशा खड़े रहे। इस बार भी अगर वह निर्दलीय चुनाव लड़ते तो भी मुलायम सिंह यादव उनके तथा वह मुलायम सिंह यादव के साथ रहते।”

अतीक अहमद ने साफ तौर से कहा कि उनका मकसद केवल गैर भाजपा समर्थकों के बिखराव को रोकना है। उन्होंने कहा, “इसी वजह से मैंने भले ही निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया लेकिन कभी भी अलग पार्टी बनाने पर विचार नहीं किया।”

बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद ने कहा कि उन पर लगे आरोप कोर्ट में साबित नहीं हुए हैं। देश का संविधान और कोर्ट उन्हें चुनाव लड़ने की इजाजत देता है, ऐसे में भला किसी मीडिया वाले या पार्टी वाले को मेरी छवि खराब करने का क्या मतलब बनता है।

उन्होंने कहा कि वह न केवल संविधान की नजर में निर्दोष हैं, जनता भी चुनाव जिताकर उन्हें बेदाग साबित कर चुकी है।

उत्तर प्रदेश

संभल हिंसा: 2500 लोगों पर केस, शहर में बाहरी की एंट्री पर रोक, इंटरनेट कल तक बंद

Published

on

Loading

संभल। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भड़की हिंसा के बाद सोमवार सुबह से पूरे शहर में तनाव का माहौल है। हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। डीआईजी मुनिराज जी के नेतृत्व में पुलिस बल ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है, और प्रवेश मार्गों पर पुलिस तैनात है। पुलिस ने अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इंटरनेट अब कल तक बंद रहेगा।

इसके अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति, अन्य सामाजिक संगठन अथवा जनप्रतिनिधि जनपद संभल की सीमा में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना एक दिसंबर तक प्रवेश नहीं करेगा। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा। इसके अलावा संभल और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। साथ ही स्कूलों को बंद करने का भी आदेश जारी किया गया है। हिंसा मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ 2500 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस की तरफ से दुकानों को बंद नहीं किया गया है।

इसके साथ ही संभल पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर एफआईआर दर्ज की है। दोनों नेताओं पर संभल में हिंसा भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि रविवार (24 नवंबर) की सुबह संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था। इस दौरान मस्जिद के पास अराजक तत्वों ने सर्वेक्षण टीम पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते माहौल बिगड़ता चला गया। पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़े और अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी। हालांकि, हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।

Continue Reading

Trending