Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

टीपू जयंती को लेकर कर्नाटक में माहौल गरमाया, बसों में लगाई गई आग

Published

on

Loading

बेंगलुरू। कर्नाटक में टीपू जयंती मनाने को लेकर एक बार फिर टकराव के हालात हैं। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, मदेकेरी में राज्य परिवहन की बसों पर टीपू जयंती मनाने के विरोध में पत्थरबाजी की गई है। कांग्रेस और बीजेपी में टकराव और बढ़ गया है।

टीपू सुल्तान की जयंती को लेकर कर्नाटक में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। कोडगु में धारा 144 लागू की गई, लेकिन इसके बावजूद विरोध हो रहा है। मदिकेरी में कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपॉर्ट की बस पर पथराव किया गया। हालांकि वहां से किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है।

फाइल फोटो

कुछ जगहों से विरोध-प्रदर्शन की खबरें भी आई हैं। टीपू सुल्तान की जयंती मनाए जाने का यूं तो बीजेपी सहित कुछ हिंदूवादी संगठन हर साल विरोध करते हैं, लेकिन इस बार केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े द्वारा टीपू को खुलकर ‘हिंदू विरोधी’ करार दिए जाने बाद इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस चल रही है।

बता दें, राज्य की सिद्धारमैया सरकार पिछले दो साल से टीपू जयंती मना रही है। बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त टी. सुनील कुमार के मुताबिक ‘शहर में सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम को छोडक़र किसी भी जुलूस की इजाजत नहीं है। कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। संवेदनशील स्थानों पर भी हम नजर बनाए हुए हैं।

नेशनल

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2024 के नतीजे आज यानी 25 नवंबर 2024 को घोषित कर दिए गए हैं। मतगणना नॉर्थ कैंपस के कॉन्फ्रेंस रूम में शुरू हुई थी ,जो अब खत्म हो चुकी है। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव इन चार पदों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। बता दें कि डूसू चुनाव 27 सितंबर को हुए थे, जिसमें 1.45 लाख योग्य उम्मीदवारों ने चुनाव में भाग लिया था।

रौनक खत्री बने नए अध्यक्ष

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में दो सीटों पर NSUI और दो सीटों पर ABVP ने जीत दर्ज की। अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर NSUI तो उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP ने जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने जीत दर्ज की, जबकि उपाध्यक्ष पद पर ABVP के प्रत्याशी भानू प्रताप जीते। तो वहीं, सचिव पद पर ABVP के मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज की, इसके अलावा, संयुक्त सचिव पद पर NSUI लोकेश ने जीत दर्ज की हैष।

Continue Reading

Trending