Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

टीवीएस ने लॉन्च किया ‘जुपिटर क्लासिक’, दिल जीत लेंगी खूबियां

Published

on

Loading

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने अपने जुपिटर स्कूटर का नया मॉडल ‘टीवीएस जुपिटर क्लासिक’ पेश किया है। इसे 110सीसी इंजन में उतारा गया है। दिल्ली में इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 55,266 रुपए है।

नए वैरिएंट में नए कलर ऑप्शन के साथ राउंड शेप फुल क्रोम मिरर जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। कंपनी ने जानकारी दी कि इसका इंजन 7.9 बीएचपी की पिकअप पॉवर और 8 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। ट्रांसमिशन के लिए इसमें सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है।

इस स्कूटर को ईको मोड और पावर मोड दोनों में चला सकते हैं। इसके लिए टीवीएस ने एक ईकोमीटर दिया है। ईको मोड में इंजन ईंधन की कम खपत करता है। कंपनी का दावा है कि जुपिटर क्लासिक एडिशन 62 किमी. का माइलेज देगा।

पुराने जुपिटर के मुकाबले यह काफी अलग और बेहतर नजर आता है और इसमें करीब 11 नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है। बता दें कि टीवीएस अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भी काम कर रहा है। यह कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। कंपनी का कहना है कि अभी इसके पहले फेज की टेस्टिंग हुई है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगले साल तक पेश कर सकती है।

बिजनेस

धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना

Published

on

By

Loading

नई दिल्ली। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।

जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।

ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।

Continue Reading

Trending