Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

टी-20 ने स्पिन गेंदबाजों को और निखारा: विटोरी

Published

on

किंग्सटन (जमैका),न्यूजीलैंड,पूर्व स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी,टी-20,इंडियन प्रीमियर लीग,कैरबियन प्रीमियर लीग

Loading

किंग्सटन (जमैका) | न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी का मानना है कि टी-20 प्रारूप ने स्पिन गेंदबाजों को खुद को और निखारने, बल्लेबाजों से आगे सोचने और ज्यादा खतरा उठाने के लिए प्रेरित करने में मदद की है। विश्व कप-2015 फाइनल के बाद संन्यास की घोषणा करने वाले विटोरी फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और बिग बैश की ब्रिस्बेन हीट फ्रेंचाइजी के कोच हैं।

वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार विटोरी ने कहा, “टी-20 मैचों में आप लगातार यह सोचते रहते हैं कि बल्लेबाज अगली गेंद पर क्या करने वाला है। बल्लेबाज इस प्रारूप में ज्यादा आक्रामक होते हैं और अच्छे स्पिन गेंदबाज इस निपटने की कोशिश लगातार करते हैं। आप केवल पूर्वनुमान के सहारे ही स्थिति से निपट सकते हैं।” विटोरी ने साथ ही कहा कि स्पिन गेंदबाज को हमेशा कुछ नया करने की कोशिश से बचना चाहिए और उसे अपनी क्षमता के अनुसार ही गेंदबाजी करनी चाहिए।

विटोरी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैंने करीब 23 या 24 साल की उम्र में ‘दूसरा’ डालने की कोशिश शुरू की और फिर मुझे लगा कि यह मेरी गेंदबाजी पर असर डाल रहा है।” विटोरी 20 जून से शुरू हो रहे कैरबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में जमैका टालवाज की ओर से खेलते नजर आएंगे।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending