Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

टी-20 में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 47 रनों से हराया

Published

on

Loading

nzमाउंट मॉनगनउई (न्यूजीलैंड) | न्यूजीलैंड ने बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में शुक्रवार को बांग्लादेश को 47 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद बांग्लादेश के साथ जारी तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में न्यूजीलैंड की टीम ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की टीम के लिए कॉलिन मुनरो 54 गेंदों में 101 रनों की आतिशी पारी खेली। उन्होंने 54 गेंदों में सात चौके और सात छक्के लगाए। टॉम ब्रूस ने नाबाद 59 रन बनाए।

कप्तान केन विलियमसन ने 12 रन बनाए। इनके अलावा, न्यूजीलैंड टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका।

बांग्लादेश की ओर से रुबेल हुसैन ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। मशरफे मुर्तजा, शाकिब अल हसन और मुसद्दक हुसैन को एक-एक सफलता हासिल हुई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 18.1 ओवरों में केवल 148 रन बना सकी। टीम के लिए शब्बीर रहमान ने 48 और सौम्य सरकार ने 39 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया।

न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने तीन विकेट चटकाए, जबकि बेन व्हीलर और विलियमसन ने दो-दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा, मिशेल सेंटनर और ट्रैंट बाउल्ट को एक-एक सफलता मिली।

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 मैच आठ जनवरी को माउंट मॉनगनउई में ही खेला जाएगा।

ऑफ़बीट

IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पर्थ के मैदान पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की एक बार फिर पोल खुल गई। 49.4 ओवर खेलकर ही भारत की पूरी टीम सिर्फ 150 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। पर्थ की पिच पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि टीम इंडिया का मजबूत बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।

टीम इंडिया की शुरुआत ही बेहद खराब हुई। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही मिचेल स्टार्क की गेंद पर पवेलियन लौट गए। देवदत्त पडिक्कल ने 23 गेंदों का सामना किया, लेकिन वो अपने नाम के आगे एक रन तक नहीं लिखवा सके। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली से फैन्स को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, विराट का किस्मत ने एक बार फिर साथ नहीं दिया और वह जोश हेजलवुड के हाथ से निकली बेहतरीन गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। भोजनकाल से पहले 23वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने के एल राहुल (26) को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया।

लंच के बाद चार विकेट पर 51 रन के आगे खेलने उतरी भारतीय टीम दूसरे सेशन में 24.4 ओवर में मात्र 99 रन ही जोड़ पाई और बचे हुए बाकी विकेट गवां दिये। 59 के स्कोर पर भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा। मिचेल मार्श ने ध्रुव जुरेल को मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट कराया। जुरेल 11 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद वॉश‍िंगटन सुंदर मात्र चार रन बनाकर म‍िचेल मार्श की गेंद पर व‍िकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। भारत ने छह विकेट गिरने के बाद ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने ऋषभ पंत के साथ छठे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। भारत को सातवां झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा। वह 37 रन बनाकर पैट कम‍िंंस की गेंद पर दूसरी स्ल‍िप में खड़े स्टीव स्म‍िथ को कैच थमा बैठे।
इसके बाद हर्ष‍ित राणा मात्र 7 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर मार्नस लॉबुशेन को कैच थमा बैठे। भारत का नौवां विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में गिरा, जो जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर कैरी को कैच थमा बैठे। वहीं आखिरी विकेट नीतीश रेड्डी का गिरा। रेड्डी को पैट कमिंस ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया।

 

Continue Reading

Trending