नेशनल
‘टेरर बोट’ पर डीआईजी के बयान पर हंगामा, सरकार ने किया खंडन
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मीडिया में चल रही उस खबर का खंडन किया है जिसमें पाक नौका को लेकर सरकार के दावों की हवा निकालने वाला डीआईजी कोस्ट गार्ड का बयान छपा था। खबर में गांधीनगर के चीफ ऑफ स्टाफ (नॉर्थ वेस्ट रीजन) लोशाली के हवाले से कहा गया था कि कोस्ट गार्ड ने पाक से आई आतंकी नौका (टेरर बोट) को धमाके से उड़ा दिया था। दूसरी ओर सरकार का दावा था कि नाव में सवार लोगों ने खुद ही धमाका करके नाव को उड़ा लिया था। दूसरी तरफ कोस्ट गार्ड ने इसका खंडन किया। कोस्ट गार्ड ने कहा है कि डीआईजी के बयान को गलत संदर्भ में पेश किया गया है। लोशाली ने इस तरह का कोई दावा नहीं किया है। हालांकि मामले के तूल पकड़ने पर मीडिया में उस क्लिपिंग को भी दिखा जा रहा है, जिसमें लोशाली ये विवादास्पद बयान देते नजर आ रहे हैं।
एक बड़े अखबार में छपी खबर के मुताबिक लोशाली ने कोस्ट गार्ड की इंटरसेप्टर बोट आईसीजीएएस सी-421 के लॉन्च के मौके पर कई अधिकारियों की मौजूदगी में यह दावा किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे एक भाषण दिया गया था लेकिन मैं अपने मन से बोलूंगा। उम्मीद है, आपको 31 दिसंबर की वह रात याद होगी। हमने उस पाकिस्तान… को उड़ा दिया था। हमने उन्हें उड़ा दिया। मैं उस रात गांधीनगर में था। मैंने कहा, नाव को उड़ा दो। हम उन्हें बिरयानी नहीं खिलाना चाहते।’
यह बयान सरकार के उस दावे के एकदम उलट था जो रक्षा मंत्रालय के बयान में किया गया था। सरकारी बयान में दावा किया गया था कि जब कोस्ट गार्ड ने उस नाव को रोकने की कोशिश की तो उसने अपने आपको ही धमाके में उड़ा लिया। जब यह घटना सामने आई थी तब भी सरकार के दावे पर कई सवाल उठे थे। अब डीआईजी लोशाली के बयान से एक बार फिर उन सवालों को हवा मिल गई।
हालांकि मामले के तूल पकड़ने पर डीआईजी लोशाली ने बाद में सफाई दी है कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। डीआईजी लोशाली की ओर से एक बयान जारी कर इस खबर का खंडन किया गया। बयान में कहा गया है, ‘रिपोर्ट तथ्यात्मक नहीं है। मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया हालांकि मैंने कहा था कि राष्ट्रविरोधी तत्वों को बिरयानी खिलाने की जरूरत नहीं है और उन पर देश के कानून के मुताबिक कार्रवाई होनी चाहिए।’ डीआईजी लोशाली ने सफाई दी कि वह उस ऑपरेशन को नहीं संभाल रहे थे। उन्होंने बयान में लिखा है, ‘सच यह है कि इस ऑपरेशन की गोपनीयता को देखते हुए मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं थी। मैं फिर कहता हूं कि नौका ने खुद आग लगाई थी और कोस्ट गार्ड ने इसे नहीं डुबोया था।’
कांग्रेस हुई हमलावर
कांग्रेस ने इस मामले पर सरकार पर हमला बोल दिया है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट किया है, ‘श्रीमान रक्षा मंत्री, बड़ा पाप क्या है, पाक बोट को उड़ाना या देश से झूठ बोलना? अगर वे असल में आतंकवादी थे तो उन्हें धमाके में उड़ाने पर शर्मसार क्यों होना?’
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
वीडियो2 days ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
नेशनल2 days ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
मनोरंजन2 days ago
नोटिस मिलने पर भड़के Diljit Dosanjh , कहा- आप शराब बैन कर दो, मैं गाने गाना छोड़ दूंगा
-
नेशनल2 days ago
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को बताया जहरीला सांप, कहा- इसे मार देना चाहिए
-
नेशनल2 days ago
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फेक न्यूज से निपटने के लिए डिजिटल मीडिया में जवाबदेही की आवश्यकता पर दिया जोर
-
नेशनल2 days ago
G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी
-
नेशनल2 days ago
कैलाश गहलोत ने थामा बीजेपी का हाथ, बोले- किसी के दबाव में नहीं करेंगे काम
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार और भारी मात्रा में कैश बरामद