नेशनल
टेरर बोट पर सरकार अपने रुख पर कायम, बयान की होगी जांच : रक्षामंत्री
बंगलुरु/अहमदाबाद। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को कहा कि वह उस बयान की जांच करेंगे, जिसके अनुसार तट रक्षक अधिकारी ने संदिग्ध पाकिस्तानी नौका को उड़ाने के आदेश दिए थे। इधर, अधिकारी पूर्व में दिए गए आदेश को लेकर दिए अपने ही बयान से मुकर गए हैं। पर्रिकर ने अंग्रेजी समाचार-पत्र ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की वेबसाइट पर जारी हुए वीडियो के बारे में कहा, “मैं जांच करूंगा..वीडियो देखूंगा।” वह फिलहाल एयरो इंडिया में शिरकत करने के लिए बेंगलुरू में मौजूद हैं।
इस वीडियो में दिखाया गया है कि तटरक्षक के उप महानिरीक्षक बी.के.लोशाली ने 31 दिसंबर की रात संदिग्ध पाकिस्तानी नौका को उड़ाने का आदेश दिया था। पर्रिकर ने कहा कि वह विवादित वीडियो देखेंगे और इसके बाद जरूरत पड़ी तो कार्रवाई करेंगे।
उल्लेखनीय है कि तटरक्षक ने खुफिया जानकारी के आधार पर 31 दिसंबर की रात गुजरात में पोरबंदर के तट से करीब 365 किलोमीटर दूर अरब सागर में संदिग्ध नौका को रोका था, जिसके बाद इसमें विस्फोट हो गया था और यह समुद्र में डूब गया था। माना जाता है कि इसमें चार लोग सवार थे। इस नाटकीय घटनाक्रम ने 2008 में पाकिस्तानी आतंकवादियों के समुद्र के रास्ते मुंबई में प्रवेश करने की याद दिला दी थी। केंद्र सरकार का दावा था कि नाव में सवार लोगों ने खुद ही धमाका करके नाव को उड़ा लिया था। जनवरी में पर्रिकर ने कहा कि पाकिस्तानी नौका, जो गुजरात के तट से सटे समुद्र में विस्फोट के बाद डूब गया था, में सवार लोग तस्कर नहीं आतंकवादी थे। उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की थी कि एक अन्य नौका का भी पता लगा था, लेकिन वह अंतर्राष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में था।
रक्षा मंत्री ने इस बारे में कहा, “आपको मेरी स्थिति समझनी होगी। करीब 15-16 लाख रक्षाकर्मी हैं। यदि कोई तथ्यात्मक रूप से गलत बयान देता है तो मैं जांच के बाद कार्रवाई करूंगा।” रक्षा मंत्री ने कहा, “मैं घटना के सबूत जारी करूंगा।”
पर्रिकर का बयान लोशाली द्वारा मीडिया की खबरों को खारिज करने के बाद आया है, जिसके मुताबिक उन्होंने संदिग्ध पाकिस्तानी नौका को उड़ाने के आदेश दिए थे। इस तरह की रिपोर्ट मीडिया में आने के बाद लोशाली ने अहमदाबाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा, “वह अभियान मेरे अंतर्गत नहीं हुआ था। मुझे इस बारे में पूरी जानकारी नहीं थी।”
उल्लेखनीय है कि ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर वीडियो जारी किया, जिसमें लोशाली को 16 फरवरी को सूरत में आयोजित एक समारोह में बोलते हुए दिखा गया है। एक मिनट से थोड़ा अधिक समय के इस वीडियो में तटरक्षक अधिकारी को कहते दिखाया गया है, “मुझे उम्मीद है कि आपको 31 दिसंबर की रात याद है। हमने पाकिस्तान की नौका उड़ा दी थी। मैं गांधीनगर में था और मैंने रात में कहा कि नौका उड़ा दो। हम उन्हें बिरयानी नहीं परोसना चाहते।”
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
वीडियो2 days ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
नेशनल2 days ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
मनोरंजन2 days ago
नोटिस मिलने पर भड़के Diljit Dosanjh , कहा- आप शराब बैन कर दो, मैं गाने गाना छोड़ दूंगा
-
नेशनल3 days ago
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फेक न्यूज से निपटने के लिए डिजिटल मीडिया में जवाबदेही की आवश्यकता पर दिया जोर
-
नेशनल2 days ago
G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी
-
नेशनल2 days ago
कैलाश गहलोत ने थामा बीजेपी का हाथ, बोले- किसी के दबाव में नहीं करेंगे काम
-
नेशनल2 days ago
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को बताया जहरीला सांप, कहा- इसे मार देना चाहिए
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार और भारी मात्रा में कैश बरामद