Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

टेलर ने टेस्ट शतकों के मामले में की अपने मेंटॉर की बराबरी

Published

on

Loading

हेमिल्टन, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में शतक लगाने के साथ ही रॉस टेलर ने टेस्ट शतक के रिकॉर्ड में अपने मेंटर मार्टिन क्रो और कप्तान केन विलियमसन की बराबरी कर ली है।

टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में 107 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही वह सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं।

इस सूची में टेलर के मेंटॉर मार्टिन 1982-1995 के बीच 77 मैचों में 17 शतक लगाए। वह इस सूची में सबसे ऊपर हैं। टेलर ने 2007-2017 तक 83 मैचों में 17 शतक पूरे किए हैं। विलियमसन ने 2010-2017 तक 63 मैचों में 17 शतक पूरे किए।

दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में इस उपलब्धि के बारे में टेलर ने कहा, मैंने इस उपलब्धि के बारे में पिछले साल सोचा था। इस साल मेरे दिमाग में यह रिकॉर्ड नहीं था। करियर की शुरुआत में अगर किसी ने मुझसे इस बारे में पूछा होता, तो मैं कहता कि इसका कोई सवाल ही नहीं है।

Continue Reading

खेल-कूद

पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया इस धाकड़ खिलाड़ी को

Published

on

Loading

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस संबंधी चिंताओं के बीच एडिलेड में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले ब्यू वेबस्टर को अपनी टीम में शामिल किया है। तस्मानियाई खिलाड़ी को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, इससे पहले टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दावा किया था कि मेजबान टीम 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं करेगी।

33 साल के मिचेल मार्श को पर्थ में सीरीज के पहले मैच के बाद चोट लगी थी। उन्होंने ऑप्टस स्टेडियम में 17 ओवर फेंके थे। पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। तस्मानिया के होबार्ट में एक दिसंबर 1993 को जन्में ब्यू वेबस्टर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अब तक 93 फर्स्ट क्लास, 54 लिस्ट ए और 89 टी20 मैच खेले हैं।

ये है भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेडलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Continue Reading

Trending