Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

टोरेटो ने लांच किया एलईडी लैम्प से सुसज्जित पावर बैंक-प्लेअर

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| इनोवेटिव और पोर्टेबल डिजिटल प्रॉडक्ट मार्केट की अग्रणी कम्पनी-टोरेटो ने गुरुवार को एलईडी लैम्प से सुसज्जित अपने नए पावरबैंक-टोरेटो फ्लेअर के लांच की घोषणा की। इसकी कीमत 1999 रुपये है। कम्पनी के मुताबिक फ्लेअर की खासियत यह है कि जब इसका इस्तेमाल पावर बैंक के तौर पर नहीं हो रहा हो तो इसे एक सुंदर एलईडी लैम्प के तौर पर उपयोग में लाया जा सकता है। यही नहीं, इस कही भी खड़ा किया जा सकता है या फिर लटकाया जा सकता है क्योंकि यह इन सब खूबियों से लैस है।

टोरेटो फ्लेअर कैरी करने और इस्तेमाल करने में इतना सरल है कि इसे कैम्पिंग साइट तक ले जाया जा सकता है। स्टडी टेबल पर खड़ा किया जा सकता है और इसे बच्चों को व्यस्त रखने के लिए फैंसी लाइट के तौर पर भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इसके साथ एक फ्लेक्सिबल मेटल ट्यूब लगा है, जो इसे इस्तेमाल के मामले में हरफनमौला बनाता है।

टोरेटो फ्लेअर छोटा होने के बाद भी काफी असरकारी है और यह तीन लेबल का ब्राइटनेस दे सकता है। इसमें लगा एक बटन ही आपको तीन लेबल की लाइटिंग का आब्शन देता है। तीन लेबल की अपनी विशेषताएं हैं। पहले लेबल पर जहां आप आउटडोर कैम्पिंग का आनंद ले सकते हैं वहीं दूसरे लेबल पर आप पढ़ाई कर सकते हैं। तीसरा लेबल आपके बच्चे के लिए फैंसी लाइट का काम कर करेगा।

सबसे खास बात यह है कि इससे आपकी आंखों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं है।

यही नहीं, यह आपके लिए एक छोटे स्टोरेज के तौर पर भी काम कर सकता है। आप लैम्प-पावरबैंक बेस के नीचे स्थित छोटे कैबिनेट में ऐसी छोटी वस्तुएं रख सकते हैं, जो आसानी से खो जाती हैं। आप इसमें पेन ड्राइव, पेपरक्लिप, बाइंडर क्लिप, इरेजर, चाभी आदि रख सकते हैं।

टोरेटो फ्लेअर में 5200 एमएएच की बैटरी लगी है और यह 2.1ए का आउटपुट देता है। टोरेटो प्लेअर दिखने में सुंदर और इस्तेमाल में आसान है। इसमें लगा फ्लेक्सिवल नेक इसे आसानी से पावरबैंक से एलईडी लैम्प में तब्दील कर देता है और यह देखने मे भी काफी सुंदर लगता है।

टोरेटो फ्लेअर पावर बैंक/एलईडी लैम्प सभी प्रमुख ई-कामर्स प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending