Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

ट्रकों पर रोक से दिल्ली की नरेला अनाजमंडी में कारोबार प्रभावित

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी में भारी व मझौले मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाए जाने से उत्तर भारत की बड़ी अनाज मंडियों में शुमार, नरेला अनाज मंडी में कृषि जींस कारोबार प्रभावित हुआ है।

खासतौर से धान का उठाव व आवक नहीं होने से कारोबारी परेशान हैं। कारोबारियों ने बताया कि धान की कटाई के बाद पूरे उत्तर भारत की मंडियों में इस समय नई फसल की आवक जोरों पर है और मौजूदा दरों पर मिलों की खरीद भी ठीक चल रही है। लेकिन, सरकार की ओर से ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने से अब न तो आवक हो रही है और न ही उठाव।

नरेला मंडी कमेटी के प्रधान इन्द्र प्रकाश ने बताया कि इस खरीफ सीजन में सवा से डेढ़ लाख बोरी (50 किलो प्रति बोरी) रोजाना धान की आवक देखी जा रही थी, लेकिन रविवार को ज्यादा से ज्यादा 35,000 से 40,000 बोरी आवक रही होगी, क्योंकि भारी वाहन तो आते नहीं हैं। छोटे-छोटे वाहनों से किसान अपनी फसल लेकर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंडी में इस समय दो लाख बोरी से ज्यादा धान पड़ा हुआ है और इसका उठाव अब सोमवार को ट्रकों की आवाजाही पर रोक हटने के बाद ही हो पाएगा।

इंद्र प्रकाश का कहना है कि ट्रकों पर रोक लगाए जाने से मंडी में कारोबार बहुत प्रभावित हुआ है।

मंडी के कारोबारी नरेश गर्ग ने बताया कि उठाव नहीं होने की वजह से मंडी में अनाज रखने की जगह नहीं है। किसान और मिलवाले सभी परेशान हैं क्योंकि धान की आवक अभी जोरों पर है। उनके मुताबिक इस साल फसल थोड़ी हल्की है, लेकिन बेहतर क्वोलिटी की फसलों में मिलों की मांग तेज होने से किसानों को अच्छे भाव मिल रहे हैं।

नरेला अनाज मंडी में रविवार को बासमती धान की वेरायटी 1121 में 3,225 रुपये प्रति क्विं टल और डीपी में 2,750 रुपये प्रति क्विं टल पर कारोबार हुआ। वहीं सुगंधा और 1509 वेरायटी में 2,450 रुपये प्रति क्विंटल और 1509 में 2,650 रुपये प्रति क्विं टल पर कारोबार हुआ।

अनाज कारोबारी जगमोहन ने बताया कि इस सप्ताह धान के भाव में कोई ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं रहा। मौजूदा कीमतों पर मिलों की मांग बनी हुई है।

दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण की विकट स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय हरित अधिकरण यानी एनजीटी ने गुरुवार को दिल्ली सरकार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भारी व मझौले स्तर के मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया था। उक्त निर्देश के अनुपालन में दिल्ली सरकार ने रविवार रात 11 बजे तक के लिए शहर में ट्रकों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Continue Reading

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending