Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

ट्रैवलयारी अब 7 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध

Published

on

Loading

 बैंगलोर, 15 जनवरी (आईएएनएस)| भारत के प्रमुख ऑनलाइन बस बुकिंग प्लेटफॉर्म ट्रैवलयारी ने अपना नवीनतम एंड्रॉइड एप लांच किया है, जो अब 7 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, कन्नड़, मराठी, पंजाबी और तमिल शामिल हैं।

 कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसे छोटे और मझोले शहरों से यूजर्स की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर लांच किया गया है, जो पूरे भारतभर में एप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

बयान में कहा गया कि इंटरनेट की बढ़ती पैठ और स्मार्टफोन के उपयोग ने टियर-2 और टियर-3 शहरों के यूजर्स को ऑनलाइन शॉपिंग, बिल भुगतान और टिकट बुकिंग जैसी कई डिजिटल सेवाएं अपनाने में सक्षम बनाा है। ऐसे में सरल बुकिंग सुविधाएं मुहैया कराने वाले ट्रैवलयारी जैसे प्लेटफार्म के लिए भी आवश्यक हो जाता है कि बहु-सामाजिक क्षमताओं को अपनाकर विभिन्न सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों के यूजर्स को जोड़ें। इस विकास के माध्यम से यह प्लेटफार्म एक व्यापक ऑडियंस को टारगेट करने में सक्षम होगा और मौजूदा ग्राहकों को उन्नत, व्यक्तिगत सेवाएं प्रदान कर सकेगा।

ट्रैवलयारी के सह-संस्थापक और निदेशक अरविंद लामा ने कहा, “ट्रैवलयारी भारत में विकसित, भारतीयों द्वारा, भारतीयों के लिए शुरू किया गया एक ब्रांड है। भारतीय समुदाय की विविधता को देखते हुए उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्थानीयकरण की ओर हमें बढ़ना ही था। यह हमारा बस की यात्रा करने वालों को व्यापक सेवा देने की दिशा में पहला कदम है, जिनके लिए भारतीय भाषा में काम करना ज्यादा सहज होता है।”

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending