मुख्य समाचार
डिजिटल लर्निग व अलायड पब्लिशर्स में रणनीतिक साझेदारी
नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)| डिजिटल लर्निग को गतिशीलता प्रदान करने के मकसद से यूफियस लर्निग और अलायड पब्लिशर्स ने गुरुवार को आपस में एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की। यूफियस शिक्षा व प्रौद्योगिकी क्षेत्र की एक स्टार्ट-अप कंपनी है जबकि अलायड पब्लिशर्स अकादमिक पाठ्य-पुस्तकों के प्रकाशन के क्षेत्र का एक जाना-पहचाना नाम है। दोनों कंपनियों ने इस साझेदारी के माध्यम से इस साल देश के 35 लाख विद्यार्थियों के बीच अपनी पहुंच बनाने का लक्ष्य रहा है।
यूफियस लर्निग के सह-संस्थापक व प्रबंध निदेशक सर्वेश श्रीवास्तव ने कहा, शिक्षा से जुड़े उद्योग में अपने तीन दशक से ज्यादा समय के अपने सफर के दौरान मैं अलायड पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का प्रशंसक रहा हूं। रेडियंट रीडर्स और सिंप्लिफाइड केमेस्ट्री सीरीज सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों में शुमार हैं जिन्हों विद्यार्थियों ने काफी पसंद किया है। अपने कारोबार को आगे बढ़ाते हुए हम आलोचनात्मक चिंतन को विकसित करने के लिए बेहतर समाधान प्रदान करेंगे।
अलायड पब्लिशर्स के प्रबंध निदेशक सुनील सचदेव ने कहा, मैं यूफियस लर्निंग से काफी प्रभावित हूं। खासातौर से महज 11 महीने में इसने अपने कारोबार का जो कुशल प्रबंधन किया है, उससे मैं बहुत ज्यादा प्रभावित हूं। मेरा मानना है कि यह हमारे के लिए आगे बढ़ने का सही वक्त है। हम प्रकाशन संस्कृति में बेहतर संभावनाओं की तलाश में है और यूफियस बाजार में डिजिटल के क्षेत्र में पहले से ही बेहतर समाधान प्रदान कर रही है। हमें विश्वास है कि इस साझेदारी के साथ हमारी किताबों के कारोबार को नई बुलंदियां हासिल होंगी।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल16 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार