IANS News
डेटा चोरी पर राहुल माफी मांगें : भाजपा
नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को राहुल गांधी से माफी की मांग की और उनसे आग्रह किया कि राजनीतिक परामर्श फर्म कैम्ब्रिज एनालिटिका (सीए) पर डेटा चोरी के आरोपों के मद्देनजर मतदाताओं बहकाया न जाए और न तो समाज को बांटने का काम किया जाए।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया, चूंकि अब चुनावों में धांधली करने में कैम्ब्रिज एनालिटिका की भूमिका स्पष्ट है और फेसबुक ने इसे रोकने और भारत के चुनावों की ईमानदारी बनाए रखने का आश्वासन दिया है, लिहाजा ईमानदारी का तकाजा यह है कि राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए और भविष्य में मतदाताओं को न बहकाने और समाज को नहीं बांटने का वादा करना चाहिए।
प्रसाद की यह टिप्पणी फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग द्वारा मंगलवार को अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष यह स्वीकार करने के बाद आई है कि सीए ने अनुचित तरीके से डेटा में सेंधमारी की और उन्होंने यह सुनिश्चित करने का वादा किया कि 2018 में दुनियाभर में होने वाले चुनावों में कोई भी दखल नहीं देगा।
इससे पहले आए एक वीडियो में सीए के निलंबित सीईओ अलेक्जेंडर निक्स के कार्यालय में कांग्रेस पार्टी का पोस्टर नजर आ रहा है। यह बीबीसी के लिए बनी वृत्तचित्र श्रृंखला का हिस्सा है, जो 2017 में रिलीज हुआ।
मुखबिर क्रिस्टोफर वाइली ने ब्रिटिश सांसदों के सामने गवाही में खुलासा किया कि सीए ने बड़े पैमाने पर भारत में काम किया और उन्हें यकीन है कि कांग्रेस कंपनी के ग्राहकों में से एक थी।
जुकरबर्ग ने मंगलवार को स्वीकार किया कि कंपनी ने दूसरों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से किए जा रहे प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए।
फेसबुक के सीईओ ने कहा कि हम जो अब जानते हैं, वह यह है कि कैम्ब्रिज एनालिटिका ने इसे खरीदकर अनुचित तरीके से जानकारी प्राप्त की। हमने जब पहली बार कैमिब्रज एनालिटिका से संपर्क किया, उन लोगों ने हमें बताया कि उन्होंने डेटा डिलीट कर दिया है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम