Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

डॉक्टरों के सफेद कोट से फैलता है संक्रमण!

Published

on

Loading

बेंगलुरू। भारतीय चिकित्सकों और मेडिकल के विद्यार्थियों के सफेद कोट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिए जाने से अस्पतालों में संक्रमण घट सकता है। यह खुलासा एक शोध में हुआ है। बेंगलुरू के येनेपोया मेडिकल कॉलेज के एडमंड फर्नाडीज ने कहा, “लंबी बांह के कोट से संक्रमण फैलता है और मरीजों के लिए नुकसानदेह होता है।”

उन्होंने कहा, “हर अस्पताल में एक समिति होनी चाहिए, जो वहां संक्रमण पर नजर रखे और आवश्यक उपचार करे।” फर्नाडीज ने बताया कि यह शोध जर्नल द बीएमजे में प्रकाशित हुआ है। उन्होंने कहा, “आसान उपाय यह होगा कि भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय अस्पतालों में चिकित्सकों और विद्यार्थियों के सफेद कोट पहनने पर प्रतिबंध लगा दे, जो संक्रमण के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार है।”

फर्नाडीज ने कहा, “यद्यपि चिकित्सकों के लंबी बांह के सफेद कोट पहने की परंपरा 19वीं सदी से चली आ रही है, लेकिन अब हमें पता चला है कि लंबी बांह के सफेद कोट से अस्पताल में और मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा होता है।” उन्होंने कहा कि भारत में अस्पतालों में जगह कम होती है और कपड़े वगैरह बदलने के लिए स्थान दुर्लभ होता है, इसलिए विद्यार्थी और चिकित्सक बाहर से ही कोट पहनकर अस्पताल में आते हैं। कई बार उनके कोट कुर्सी, टेबल, अस्पताल के कॉरिडोर में रखे रहते हैं।

उन्होंने कहा कि कई बार यह भी देखा जाता है कि कनिष्ठ या प्रशिक्षु चिकित्सक, मॉल या सिनेमाघरों में भी सफेद कोट पहन कर जाते हैं और यही कोट पहनकर अस्पताल आ जाते हैं। फर्नाडीज ने बताया कि 2007 में ब्रिटेन ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए चिकित्सकों के पूरी बांह के सफेद कोट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया था। फर्नाडीज ने कहा, “सफेद कोट पहनना एक प्रतीक मात्र ही है और यह पेशेवराना रवैये का परिचय नहीं है।”

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending