अन्तर्राष्ट्रीय
डॉक्टर का कारनामा, 212 लोगों को बनाया एचआईवी पीड़ित
नोम पेन्ह। कंबोडिया के बत्तमबांग प्रांत में तकरीबन 212 ग्रामीण एचआईवी वायरस से संक्रमित मिले हैं। यह जानकारी शनिवार को यहां के स्वास्थ्य मंत्री और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने संयुक्त बयान जारी कर दी। आश्चर्यजनक यह है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों के एचआईवी पीड़ित होने के पीछे एक डॉक्टर का हाथ है। एचआईवी पीड़ितों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर मरीजों पर बिना स्टेरलाइज किए सुइयों का इस्तेमाल करता था। अक्सर वह सिरिंज का दोबारा इस्तेमाल भी करता था।
यहां जारी एक बयान में कहा गया कि आठ से 31 दिसंबर 2014 के दौरान रोका समुदाय के कुल 1,940 लोगों ने स्वेच्छा से एचआईवी जांच कराई थी। इस परीक्षण में 212 लोग एचआईवी से संक्रमित मिले। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से बताया कि 212 एचआईवी संक्रमितों में 39 लोगों की उम्र 14 साल से भी कम है, वहीं 127 संक्रमित ऐसे हैं, जिनकी उम्र 15 से 59 साल के बीच है और 46 व्यक्ति ऐसे हैं जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है।”
बीते साल नवंबर में एक 74 वर्षीय वृद्ध एचआईवी से संक्रमित मिला था और आठ दिसंबर को उसकी मौत हो के बाद कई लोगों ने स्वेच्छा से अपने रक्त की जांच कराई।
ग्रामीणों ने एचआईवी के प्रसार के लिए एक गैर-लाइसेंसधारक डॉक्टर को दोषी ठहराया है। डॉक्टर येम च्रिन (56) पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वह मरीजों पर सुइयों का इस्तेमाल बिना उन्हें स्टेरलाइज किए करता था। सिरिंज का दोबारा इस्तेमाल भी करता था।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत, समर्थकों ने लगाए USA-USA के नारे
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी। चुआव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे।
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार