Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

डॉलर की मजबूती, एंटी डंपिंग ड्यूटी के चलते प्रमुख धातुओं में आई कमजोरी

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिका द्वारा मेटल की पाइप पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने की घोषणा और डॉलर में आई मजबूती से प्रमुख औद्योगिक धातुओं यानी बेस मेटल की कीमतों में कमजोरी आई है। घरेलू वायदा बाजार में गुरुवार को अल्युमीनियम और शीशा को छोड़ बाकी सभी औद्योगिक धातुओं में सुस्ती बनी हुई थी।

पूर्वाह्न् 11.40 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर निकेल के चालू महीने के वायदे में 10 रुपये यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 934.60 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था।

वहीं, तांबा 3.35 रुपये यानी 0.81 फीसदी की कमजोरी के साथ 408.85 रुपये प्रति किलो पर बना हुआ था। जस्ता में करीब एक रुपया यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 172.10 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था।

हालांकि शीशा 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 140.80 रुपये प्रति किलो था और अल्युमीनियम में तकरीबन स्थिरता के साथ 143.50 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार लंदन मेटल एक्सचेंज यानी एलएमई पर गुरुवार को शीशा छोड़ बाकी सभी बेस मेटल के दाम में गिरावट दर्ज की गई।

एलएमई पर अल्युमीनियम 0.72 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,054.25 डॉलर प्रति टन पर कारोबार कर रहा था। जिंक में 0.86 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,436.25 डॉलर प्रति टन और में कारोबार चल रहा था। वहीं निकेल और तांबे में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। निकेल 190 डॉलर यानी 1.40 फीसदी फिसलकर 13,395 डॉलर प्रति टन रह गया। वहीं तांबा भी 73.25 डॉलर यानी 1.22 फीसदी लुढ़क कर 5,940 डॉलर प्रति टन पर आ गया। हालांकि शीशा में 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 2,017.25 डॉलर प्रति टन पर कारोबार चल रहा था।

अमेरिका द्वारा छह देशों से आयातित धातु की पाइप पर 50 फीसदी एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने की घोषणा की गई है।

अमेरिका ने जिन छह देशों की पाइप पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने की घोषणा की है उनमें चीन, कनाडा, कोरिया, यूनान और तुर्की के साथ भारत भी शामिल है। इसलिए अमेरिकी सरकार के इस फैसले से भारत से भी अमेरिका को धातुओं की पाइप निर्यात पर असर पड़ेगा।

इसके अलावा अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दर में बढ़ोतरी का संकेत देने के बाद एक बार फिर डॉलर गुरुवार को दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूत हो गया।

डॉलर इंडेक्स 0.35 फीसदी की मजबूती के साथ 95.33 पर बना हुआ था। पिछले सत्र में डॉलर इंडेक्स 95 के स्तर से नीचे आ गया था।

बाजार विश्लेषक बताते हैं कि डॉलर में आई मजबूती से भी औद्योगिक धातुओं में गिरावट आई है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending