Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप ने 9/11 हमले के लिए जॉर्ज बुश को जिम्मेदार ठहराया

Published

on

Loading

वाशिंगटन| अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने 11 सितंबर 2001 (9/11) को हुए आतंकवादी हमले के लिए पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि यह हमला बुश के कार्यकाल में हुआ था, इसलिए इसके लिए वह जिम्मेदार हैं। हालांकि जॉर्ज बुश के भाई और चुनाव में ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी जेब बुश ने उनके इस आरोप को ‘दुखद’ करार दिया है।

ट्रंप अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2016 के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। ट्रंप की इन टिप्पणियों से नाराज जेब बुश ने शुक्रवार को इसे दुखद करार देते हुए कहा कि उनके भाई ने राष्ट्रपति के रूप में देश को सुरक्षित रखा। जेब ने ट्वीट कर कहा, 9/11 हमले के लिए राष्ट्रपति की आलोचना करना दुखद है। हम पर हमला किया गया था और मेरे भाई ने देश को सुरक्षित रखा।

ट्रंप ने शुक्रवार सुबह ब्लूमबर्ग टीवी पर यह विवादास्पद बयान दिया जब आप जॉर्ज बुश के बारे में बात करते हैं तो आप जो कहना चाहते हैं कहिए। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर उनके कार्यकाल के दौरान हमला हुआ। इस पर ब्लूमबर्ग टीवी के एंकर ने ट्रंप को बीच में रोकते हुए बोला कि आप इसके लिए बुश को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते। लेकिन ट्रंप अपने बयान में अड़े रहे। ट्रंप ने कहा वह राष्ट्रपति थे, ठीक है? उन्हें जिम्मेदार ठहराएं या नहीं, लेकिन वह उस समय राष्ट्रपति थे। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर उनके कार्यकाल के दौरान हमला हुआ।

ट्रंप ने जेब बुश द्वारा अपने भाई का बचाव किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा आपने कहा कि आपके भाई के कार्यकाल में कुछ नहीं हुआ, जबकि इस दौरान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला हुआ था। उन्होंने फिर लिखा जब बुश चाहे इसे मानो या नहीं, लेकिन हमारे देश को उससे कहीं अधिक ऊर्जा और उत्साह की जरूरत है, जितनी आप दे सकते हैं। ट्रंप ने इससे पहले भी बुश पर यह कहते हुए निशाना साधा था कि उनका राष्ट्रपति काल भयंकर रहा है। उन्होंने पिछले सप्ताह यह भी कहा था कि 2001 में अफगानिस्तान में सेना भेजना एक भारी गलती थी।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में रविवार सुबह नाइजीरिया पहुंचे। नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अबुजा हवाई अड्डे पर बड़ी तादाद में भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे। लोगों ने इस मौके पर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारा लगाए।

बता दें कि 17 सालों में इस पश्चिमी अफ्रीकी देश में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा है। पीएम मोदी के अबुजा पहुंचने पर संघीय राजधानी क्षेत्र के मंत्री न्येसोम एजेनवो वाइक ने उनका जोरदार स्वागत किया। साथ ही प्रतीकात्मक रूप से अबुजा के शहर की चाभी भेंट की।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपति टीनूबू के उस पोस्ट का जवाब दिया जिसमें लिखा था, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाइजीरिया की पहली यात्रा पर उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं, जो 2007 के बाद से किसी भारतीय प्रधान मंत्री की हमारे प्रिय देश की पहली यात्रा भी है। हमारी द्विपक्षीय चर्चाओं में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। पीएम मोदी नाइजीरिया में आपका स्वागत है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘धन्यवाद, राष्ट्रपति टीनूबू। कुछ समय पहले नाइजीरिया में लैंड किया। गर्मजोशी से स्वागत के लिए आभारी हूं। यह यात्रा हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय मित्रता को और गहरा करेगी।’

रक्षा क्षेत्र में भारत के साथ व्यापार करना चाहता है नाइजीरिया

पीएम मोदी के इस यात्रा के दौरान के भारत और नाइजीरिया के बीच स्थापित रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की जाएगी। रक्षा क्षेत्र को लेकर भी दोनों देशों के बीच विस्तृत चर्चा होने की उम्मीद है। नाइजीरिया छोटे हथियारों, गोला-बारूद और बख्तरबंद वाहनों जैसे क्षेत्रों में साझेदारी के लिए भारत की तरफ काफी उत्सुक है।

आर्थिक दृष्टिकोण से सबसे संपन्न अफ्रीकी देशों में से एक नाइजीरिया और भारत के मधुर रिश्तों में आने वाले दिनों में गर्माहट और तेज होने के आसार है। खासतौर पर दोनों देशों के बीच आर्थिक व सैन्य सहयोग के नए युग की शुरुआत होने के संकेत है।

इन देशों की यात्रा पर रहेंगे पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी की पश्चिमी अफ्रीकी क्षेत्र की यह पहली यात्रा है। इसके अलावा वह ब्राजील और गुयाना की यात्रा पर रहेंगे। नाइजीरिया के बाद प्रधानमंत्री ब्राजील के लिए रवाना होंगे। दरअसल, पीएम मोदी ब्राजील में ट्रोइका सदस्य के तौर पर 19वें जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। फिर पीएम मोदी 18 और 19 नवंबर को रियो डी जेनेरियो में होने वाले शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ भाग लेंगे। बताते चलें कि ब्राजील और दक्षित अफ्रीका के साथ भारत भी जी20 ट्रोइका का हिस्सा है।

Continue Reading

Trending