Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

तय समयसीमा में होगा निवेशकों की फाइलों का निपटारा : योगी

Published

on

Loading

लखनऊ, 22 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदश की राजधानी में चल रही इंवेस्टर्स समिट के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तय समय सीमा के भीतर फाइलों का निपटारा किया जाएगा और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने ये बातें ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ से जुड़े एक सत्र में कही। निवेशकों को आश्वासन देते हुए योगी ने कहा कि सरकार निवेशकों को पूरी सुरक्षा देगी। श्रम कानून को बेहतर बनान के लिए सरकार ने कई संशोधन किए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सरकार नियमों का सरलीकरण कर उद्यमियों को सहूलियत दे रही है। निवेशकों को सुरक्षा दी जाएगी, क्योंकि 22 करोड़ की जनता के विकास के लिए हम संकल्पित हैं।

उन्होंने कहा, सरकार पिछले 11 महीने से लगातार काम कर रही है और सभी ने सरकार के इस कार्य पद्धति को देखा है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगल विंडो सिस्टम पोर्टल को भी लांच किया है। इससे डिजिटल क्लियरेंस की व्यवस्था में सुधार होगा।

योगी ने कहा, उत्तर प्रदेश में भारतीय रेल का लगभग 9000 किमी का नेटवर्क है। भारतीय रेल उत्तर प्रदेश के विकास में एक बड़ी भूमिका का निर्वहन कर रही है। रेलमंत्री ने जो घोषणाएं की हैं, वे उत्तर प्रदेश के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, जगह के हिसाब से रेलवे स्टेशन वहां की विरासत की झलक दिखाए तो बेहतर होगा। रेलमंत्री ने उसकी स्वीकृति दे दी है। इसके लिए मैं उनका आभारी हूं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झांसी में रेल कोच रिफर्मिग फैक्टी लगने से बुंदेलखंड के लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा और यहां के पिछड़ेपन को दूर करने में काफी मदद मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि इसी सत्र के दौरान रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी बुंदेलखंड में रेल कोच रिफर्मिग फैक्ट्री लगान की घोषणा की है।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending