Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

तेजप्रताप की शादी में लगेगा सियासी ‘तड़का’!

Published

on

Loading

पटना, 11 मई (आईएएनएस)| बिहार के दो बड़े सियासी परिवारों की मित्रता अगर रिश्तेदारी में बदल रही है और ऐसे में शहनाई की मधुर धुन के बीच भविष्य की सियासत पर चर्चा नहीं हो, ऐसा नामुमकिन है।

राज्य के सबसे बड़े रसूखदार सियासी परिवार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप और पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पौत्री ऐश्वर्य राय के वैवाहिक समारोह में राज्य और देश से जुटने वाले तमाम नेताओं को विपक्षी एकता के रूप में देखा जाने लगा है।

राजद के एक नेता ने बताया कि इस समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई राज्यों में राष्ट्रीय जनतांत्रिग गठबंधन (राजग) विरोधी खेमों में शामिल उन नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है, जिनकी पहचान उन क्षेत्रों में ‘क्षत्रपों’ के तौर पर होती है।

इस बीच राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पैरोल पर छूटने के बाद इस बात की संभावना भी बढ़ गई है कि राजग विरोधी खेमे के नेता इस समारोह के बहाने लालू से मुलाकात करने जरूर पहुंचेंगे।

राजनीति के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र किशोर भी मानते हैं कि राजनीतिक लोग कहीं बैठेंगे तो भविष्य की सियासत पर बात नहीं हो, ऐसा नहीं हो सकता। वैसे भविष्य में इन राजनीतिक मिलन का कितना लाभ मिलेगा, यह तो आगे की बात है।

वैसे लालू को राजनीति का माहिर खिलाड़ी माना जाता है। ऐसे में कई राजनीतिक दिग्ग्जों का यह भी मानना है कि इतने कम दिनों के पैरोल पर भी लालू ऐसी राजनीतिक चाल चलने में माहिर हैं, जो भविष्य में विपक्षी एकता के लिए असरकारी हो।

लालू परिवार के नजदीकी एक राजद नेता ने बताया, तेजप्रताप की शादी के समारोह में आने वाले खास मेहमानों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, शरद यादव, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और उनके पुत्र अखिलेश यादव सहित कई वामपंथी दलों के नेता शामिल हो सकते हैं। ऐसे में तय है कि विपक्षी दल इस सुनहरे मौके को अपनी एकता दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे।

इस बीच तेजप्रताप के विवाह को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का सरकारी आवास सजधज कर तैयार है। 10 सर्कुलर रोड के लालू-राबड़ी आवास के बंगले को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। तेजप्रताप के होने वाले ससुराल और विधायक चंद्रिका राय के सरकारी बंगले को भी आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। शादी को लेकर शुक्रवार को हल्दी और मटकोर का कार्यकम रखा गया है।

तेजप्रताप की बारात शाम सात बजे लालू के आवास से पटना हवाईअड्डे के नजदीक वेटनरी कॉलेज के खेल मैदान के लिए निकलेगी। वेटनरी मैदान में बने मंच पर जयमाला की रस्म होगी और यहीं मेहमानों लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में 10 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना हैं।

तेजप्रताप की शादी चंद्रिका राय के सरकारी आवास पांच सकरुलर रोड पर होगी। उल्लेखनीय है कि तेजप्रताप और चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्य राय की सगाई 18 अप्रैल को पटना के होटल मौर्या में हुई थी, जिसमें लालू शामिल नहीं हो पाए थे।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending