Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

Published

on

Loading

नई दिल्ली/हैदराबाद, 15 जून (आईएएनएस)| तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य से संबंधित कई लंबित मामलों पर चर्चा की। लगभग घंटे भर चली बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को चार वर्ष पहले राज्य के गठन के समय से केंद्र में लंबित कई मांगों से अवगत कराया।

राव द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के विकल्प के रूप में तीसरे मोर्चे की अवधारणा पेश किए जाने के बाद मोदी से उनकी यह पहली मुलाकात है।

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष आगामी आम चुनाव के लिए प्रस्तावित मोर्चे को समर्थन देने के लिए पिछले कुछ महीनों से विभिन्न क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के नेताओं से मिल चुके हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, राव ने मोदी के सामने तेलंगाना के लिए पृथक उच्च न्यायालय, कलेश्वरम परियोजना के लिए केंद्र से कोष, रेलवे परियोजनाओं को गति देने, नए राज्य सचिवालय भवन के लिए रक्षा भूमि का आवंटन, पिछड़े जिलों और सूचना प्रौद्योगिकी तथा निवेश क्षेत्र (आईटीआईआर) कोष को जारी करने, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएम) की स्वीकृति और करीमनगर में भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) की स्थापना करने की मांगें रखीं।

केसीआर के नाम से प्रसिद्ध राव ने मोदी को 10 ज्ञापन सौंपे, जिनमें विभिन्न मागों का उल्लेख किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही।

केसीआर ने मोदी से राष्ट्रपति के जरिए एक नया आदेश जारी कराने का आग्रह किया, जिससे राज्य सरकार द्वारा निर्णीत नई क्षेत्रीय प्रणाली को लागू किया जाए। क्षेत्रीय प्रणाली का लक्ष्य रोजगार में स्थानीय निवासियों को 95 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित करना है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending