IANS News
त्रिपुरा चुनाव : माणिक के गढ़ धनपुर में महिला उम्मीदवारों की चुनौती
नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)| त्रिपुरा विधानसभा चुनाव-2018 इस दफा सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के लिए काफी अहमियत भरे होने जा रहे हैं। यूं तो हर सीट तीनों मुख्य पार्टियों के लिए अहम है, लेकिन इनमें से एक सीट ऐसी है, जहां माकपा को शिकस्त देना इन दोनों मुख्य पार्टियों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है।
त्रिपुरा विधानसभा सीट संख्या-23 धनपुर। त्रिपुरा का एक छोटा सा अर्ध-शहरी केंद्र, जो राजधानी अगरतला से 65 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। बांग्लादेश के सिपाझला जिले की सीमा से सटे धनपुर निर्वाचन क्षेत्र में इस दफा कुल 43,728 मतदाता अपने वोट की चोट करेंगे।
धनपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल महिला मतदाताओं की संख्या 20,974 है, तो वहीं 22,754 पुरुष मतदाता अपने विधायक को चुनने के लिए वोट करते दिखाई देंगे। धनपुर क्षेत्र का इतिहास है कि यहां 1972 में हुए पहले विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक माकपा कभी हारी नहीं है। 1972 से 1993 तक लगातार पांच विधानसभा चुनाव माकपा नेता समर चौधरी ने जीते थे और इस क्षेत्र को माकपा के सबसे मजबूत किलों में स्थापित कर दिया था।
इसके अलावा माकपा नेताओं ने इस सीट पर हर बार कांग्रेस को एकतरफा मात दी। 1998 में माकपा ने समर चौधरी की जगह माणिक सरकार को टिकट दिया। उम्मीदवार के बदलने से यहां की जनता ने अपना मन नहीं बदला और आलम यह है कि उसके बाद लगातार चार चुनावों में माणिक सरकार ने इस सीट पर भारी मतों से जीत दर्ज की।
सत्तारूढ़ माकपा ने धनपुर विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर अपने वर्तमान मुख्यमंत्री माणिक सरकार को खड़ा किया है। माणिक सरकार पिछले 20 साल से राज्य के मुख्यमंत्री है और लगातार पांचवीं बार धनपुर से नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
माकपा के कद्दावर नेताओं में से एक माणिक सरकार को उनकी साफ सुथरी छवि और देश के सबसे गरीब मुख्यमंत्री के रूप में जाना जाता है। उन्होंने 29 जनवरी को विधानसभा चुनाव के लिए अपने हलफनामा दाखिल किया, जिसमें उन्होंने अपनी निजी जानकारियां दी जिसमें दिखाया गया कि उनके पास महज 1520 रुपये नकद हैं, बैंक खाते में 20 जनवरी तक 2410 रुपये दिखाए।
माणिक सरकार त्रिपुरा के मुख्यमंत्री होने के साथ ही माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य भी हैं।
वहीं भाजपा ने त्रिपुरा राज्य इकाई की महासचिव प्रतिमा भौमिक को माणिक सरकार के खिलाफ मैदान में उतारा है। भौमिक इससे पहले 1998 और 2003 में सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी है और उन्हें दोनों बार तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था। भाजपा ने भौैमिक पर दांव आजमाकर इस चुनाव को महिला बनाम पुरुष कर दिया है।
चुनावों के मद्देनजर और पूर्वोत्तर राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में जुटी भाजपा ने त्रिपुरा के लिए खास ‘चलो पलटाई’ (बदलाव लाते हैं) का नारा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने धनपुर में चुनावी रैलियों के दौरान इस नारे का बखूबी प्रचार किया है।
वहीं पूर्वोत्तर में अपनी जमीन तलाशने में जुटी कांग्रेस ने इस सीट से लक्ष्मी नाग (बर्मन) को चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने इन चुनावों में तीन महिलाओं को टिकट दिया है, जिसमें से एक लक्ष्मंी हैं। लक्ष्मी पूर्व कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुकी है और राज्य इकाई पर अपनी पकड़ रखती हैं।
इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस ने जहीर उद्दीन को इस बहुचर्चित सीट से मैदान में उतारा है।
धनपुर विधानसभा पर राज्य के मुख्यमंत्री की दावेदारी के बीच कांग्रेस और भाजपा ने महिला उम्मीदवार पर दांव आजमाया है। देखना दिलचस्प रहेगा कि माणिक सरकार के इस अभेद किले में ये दोनों पार्टियां सेंध लगाने में कहां तक सफल हो पाती हैं। राज्य में जहां एक तरफ पिछले 25 सालों से सत्ता पर काबिज माकपा है, तो वहीं जीत के रथ पर सवार भाजपा भी मैदान में ताल ठोक रही है। वहीं कांग्रेस इस चुनाव के जरिए अपने सिमटते अस्तित्व को बचाने में जुटी है।
चुनावों में माकपा ने 57 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं तो वहीं भाजपा ने 51 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। कांग्रेस ने सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 18 फरवरी को होगा और तीन फरवरी को मतों की गणना की जाएगी।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
फैशन3 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
नेशनल3 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
पंजाब24 hours ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस 18 के घर में ये हसीना लेने जा रही वाइल्डकार्ड एंट्री