नेशनल
त्रिपुरा सरकार के साथ कोई समस्या नहीं : राज्यपाल
अगरतला, 26 जनवरी (आईएएनएस)| त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने शुक्रवार को यहां गणतंत्र दिवस समारोह में तिरंगा फहराया और कहा कि पूर्वोत्तर के इस राज्य के राज्यपाल के रूप में तीन सालों के दौरान उन्हें माणिक सरकार के साथ काम करने में ‘कुछ मामूली परेशानियों को छोड़कर’ कोई समस्या नहीं हुई।
रॉय ने कहा कि राज्यपाल की भूमिका एक डीजल जनरेटर की तरह है।
उन्होंने कहा, महत्वपूर्ण समारोहों के दौरान डीजल जनरेटर को तैयार रखा जाता है और इसे सामान्य बिजली आपूर्ति के बाधित होने पर चलाया जाता है। त्रिपुरा के राज्यपाल के तौर पर मेरे तीन साल के कार्यकाल में कुछ मामूली परेशानियों को छोड़कर सरकार के साथ काम करने में कोई समस्या नहीं हुई, इसलिए जनरेटर को चालू करने की स्थिति पैदा नहीं हुई, क्योंकि सामान्य बिजली आपूर्ति निरंतर बनी रही।
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान ने राज्यपाल को ‘हर पहलू को जानने व सूचना के लिए असीमित अधिकार दिए हैं।’
इस महीने की शुरुआत में स्थानीय मीडिया में खबर आई थी कि मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने मुख्य सचिव संजीव रंजन व पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार शुक्ला से राज्यपाल रॉय द्वारा उनके साथ बैठक के निर्देश पर ध्यान नहीं देने को कहा था।
राज्यपाल व मुख्यमंत्री सचिवालय इस मुद्दे पर मौन हैं, हालांकि सत्तारूढ़ व विपक्षी पार्टियां एक दूसरे पर व राज्यपाल पर हमले कर रही हैं।
रॉय ने यह भी कहा कि देश के अन्य क्षेत्रों से पूर्वोत्तर राज्य को भारी मशीनरी, खाद्यान्न व ईंधन के परिवहन में बांग्लादेश अपने क्षेत्र का उपयोग करने की सुविधा देकर मदद कर रहा है।
असम राइफल्स ग्राउंड में तिरंगा फहराने के बाद राज्यपाल ने कहा, दुर्गम भूभाग व सड़क की अनिश्चित स्थिति त्रिपुरा को चिंताजनक स्थिति में डाल देती है। इन स्थितियों में बांग्लादेश ने देश के अन्य भागों से अपने क्षेत्र के जरिए राज्य को बिजली परियोजनाओं के लिए भारी मशीनरी, खाद्यान्न व ईंधन के परिवहन में सहायता की है।
उन्होंने कहा, भारत व बांग्लादेश की सरकारें विभाजन से पूर्व के रेल व सड़क संपर्क दोनों देशों के बीच बहाल करने की कोशिश कर रही हैं। यह दोनों देशों के लोगों के लिए फायदेमंद होगा।
उन्होंने कहा, राज्य में 18 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण मैं राज्य के विकास के पहलू पर बात नहीं कर सकता। हालांकि, त्रिपुरा के पास प्रचुर प्राकृतिक संसाधन- प्राकृतिक गैस, रबड़ व फल हैं। राज्य में पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं।
राज्यपाल ने कहा कि कुछ समस्याओं को छोड़कर त्रिपुरा में जनजातीय व गैर जनजातीय लोग दशकों से सौहार्द्र के साथ रह रहे हैं।
राज्य भर में गणतंत्र दिवस मनाया गया व समारोह आयोजित किए गए।
नेशनल
दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सीएम आतिशी ने जारी किया आदेश
नई दिल्ली। देश की राजधानी में दीपावली के बाद से लगातार वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली और आसपास के इलाके में प्रदूषण खतरनाक हो गया है। ऐसे में लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने GRAP-3 के तहत बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल के चलने वाले चार पहिया वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री आतिशी सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 194(1) के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। इसके साथ ही 20,000 रुपये का जुर्माना भी वसूला जाएगा।
आतिशी सरकार ने जारी किया आदेश
राजधानी में बढ़ते प्रदूषण की वजह से आतिशी सरकार ने आदेश जारी कर कहा कि दिल्ली में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल एलएमवी (चार पहिया वाहन) पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। अगले आदेश तक राजधानी दिल्ली में बीएस-III मानकों या उससे नीचे के दिल्ली में रजिस्टर्ड डीजल संचालित मध्यम माल वाहन (एमजीवी) प्रतिबंध रहेगा।
-
नेशनल1 day ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल1 day ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल1 day ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा