Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

थाईलैंड ओपन में पी कश्यप हारे, प्रणीत जीते

Published

on

भारत, थाईलैंड ओपन, पी कश्यप हारे, बैडमिंटन

Loading

बैंकाक। भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गए हैं। वहीं बी. साई प्रणीत ने तीसरे दौर में जगह बना ली है।

भारत, थाईलैंड ओपन, पी कश्यप हारे, बैडमिंटन

कश्यप को मंगलवार को हुए पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर के मुकाबले में जर्मनी के ज्वेइब्लर ने मात दी, वहीं प्रणीत ने मलेशिया के साथेइश्थरान को शिकस्त दी। जर्मन खिलाड़ी ने कश्यप को सीधे गेमों में 21-14, 21-18 से हराया। यह मुकाबला 42 मिनट तक चला। ज्वेइब्लर तीसरे दौर में मलेशिया के जो वेन सूंगा से मुकाबला करेंगे।

प्रणीत ने मलेशियाई खिलाड़ी को सीधे गेमों में 21-15, 21-13 से परास्त किया। यह मुकाबला 33 मिनट तक चला। सौरभ वर्मा ने भी तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने हमवतन आनंद पवार को 21-17, 20-22, 21-14 से मात दी।

पुरुष एकल वर्ग में शुभंकर डे को भी हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें मलेशिया के डैरेन लियू ने कड़े मुकाबले में 10-21, 21-15, 21-19 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। महिला एकल वर्ग में साई उत्तेजिता राव चुक्का जीत हासिल करने में सफल रहीं।

उन्होंने दूसरे दौर में इंडोनेशिया की जेसिका मुलजाटी को 13-21, 24-22, 27-25 से मात दी। हालांकि ऋत्विका शिवानी अपना मैच नहीं बचा पाईं और इंडोनेशिया की श्री फात्मावती से सीधे गेमों में मुकाबला हार गईं। इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी को 21-18, 21-11 से मात दी।

 

 

खेल-कूद

आईपीएल 2025 : ऑक्शन की तारीख का एलान, 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर

Published

on

Loading

सऊदी अरब । आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है. बीसीसीआई ने एलान करते हुए बताया कि मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा. इस बार का मेगा ऑक्शन बहुत दिलचस्प होगा, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे. केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय खिलाड़ियों की ऑक्शन में बोली लगेगी.

1500 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर

ऑक्शन के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया. इन खिलाड़ियों में सिर्फ 204 की बोली लगेगी क्योंकि सभी 10 टीमों के पास मिलाकर कुल 204 ही स्लॉट्स ही खाली हैं. एक टीम ज्यादा से ज्यादा स्कॉड में 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है.BCCI ने बताया कि 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने IPL 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया है। इसमें 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। वहीं, लिस्ट में एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। दूसरी तरफ टेस्ट फॉर्मेट पर दिलीप वेंगसरकर की ओर से बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को बदलने की मांग की।

 

Continue Reading

Trending