प्रादेशिक
थ्रिलर मूवी ‘‘ कौन है वो’’ का लखनऊ में मुहूर्त
लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र के डायमंड रिसोर्ट में शनिवार को बॉलीवुड की थ्रिलर मूवी ‘‘कौन है वो’’ का मुहूर्त किया गया। यह ‘‘फिल्म अक्रुत फिल्मस’’ के बैनर तले बन रही है। इस मौके पर मुम्बई से आई फिल्म यूनिट के सभी सदस्य मौजूद रहे। इस फिल्म के निर्देशक नीलेश मेहता जहां मुम्बई से जुड़े हैं वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर (निर्माता) राजेश कुमार त्रिपाठी लखनऊ से ताल्लुक रखते हैं। फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर शाहनवाज हुसैन भी लखनऊ के रहने वाले हैं।
फिल्म की खास बात ये है कि यह रहस्य और रोमांच से भरपूर फिल्म है। फिल्म के निर्देशक नीलेश मेहता ने बताया कि ये फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। यह एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है और प्रोड्यूसर राजेश कुमार त्रिपाठी का सपना था कि लखनऊ से एक थ्रिलर फिल्म का निर्माण हो। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस फिल्म को बनाने का फैसला किया और आज उनका यह सपना साकार रूप ले रहा है।
फिल्म के निर्माता राजेश कुमार त्रिपाठी और निर्देशक नीलेश मेहता ने ये भी कहा कि यूपी में फिल्म हब बनने की पूरी संभावना है और यहां की बेहतरीन लोकेशन और अच्छे माहौल की वजह से कई फिल्म निर्माता और निर्देशक लखनऊ और उत्तर प्रदेश आकर शूटिंग करना पसंद कर रहे हैं।
मीडिया और फिल्म प्रचार संयोजक गुंजन श्रीवास्ताव ने बताया कि फिल्म में अभिनेता के तौर पर शुभम तिवारी काम कर रहे हैं तो बतौर नायिका जोया प्रमुख रोल में हैं। अभिनेक्षी सोना गुप्ता भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म से जुड़े अन्य कलाकार और सहयोगी सुमित अग्रवाल, क्यूरी शाह, एनके रावल, जर्नादन मिश्रा, अम्बर, दर्शन मवानी, सुनील सरीन आदि हैं। इस फिल्म की शूटिंग 12 दिनों मे लखनऊ व उसके आसपास के स्थानों पर होगी।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 hour ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल7 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद7 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद5 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज