Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी में कामयाब होगा वेस्टइंडीज : चंद्रपॉल

Published

on

Loading

पोर्ट एलिजाबेथ| वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने भरोसा जताया है कि कैरेबियाई टीम शुक्रवार से सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए वापसी करने में कामयाब होगी। समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, वेस्टइंडीज को श्रृंखला के पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक पारी और 220 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह दक्षिण अफ्रीका में वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी हार है।

वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ी चिंता टीम की बल्लेबाजी है। पहली पारी में अच्छी शुरुआत के बवाजूद टीम फायदा नहीं उठा सकी और मध्य तथा निचला क्रम असफल रहा। दूसरी पारी में भी पूरी कैरेबियाई टीम केवल 80 मिनट में पवेलियन लौट गई। चंद्रपॉल ने हालांकि भरोसा जताया कि वेस्टइंडीज टीम में ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो टीम की वापसी में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

चंद्रपॉल ने कहा, “दक्षिण अफ्रीका विश्व की शीर्ष टेस्ट टीम है। उनकी गेंदबाजी भी काफी अच्छी है। हमारी टीम युवा है और यह हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए सीखने का मौका है। मुझे लगता है कि जल्द ही ये खिलाड़ी मजबूती से वापसी करेंगे।” कैरेबियाई टीम को चंद्रपॉल और मार्लन सैमुएल्स जैसे अनुभवी खिलाड़ियो से भी बड़ी उम्मीदें होंगी। सैमुएल्स पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा मैच चंद्रपॉल का 160वां अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच होगा।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending