Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

दर्शक अंदाजा नहीं लगा सकते, ‘डेडपूल-2’ में क्या होगा : करण सोनी

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 20 सितंबर (आईएएनएस)| रायन रेनॉल्ड्स अभिनीत ‘डेडपूल’ में एक भारतीय कैब चालक का किरदार निभाने वाले करण सोनी, ‘सुपरहीरो’ फिल्म के दूसरे भाग में दोपिंदर के रूप में वापस आएंगे। अभिनेता का कहना है कि इसकी कहानी बहुत अलग है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।

अभिनेता ने यह भी उल्लेख किया कि आगामी फिल्म में उनकी भूमिका पहले भाग से अधिक सशक्त है।

करण ने लॉस एंजेलिस से फोन पर आईएएनएस को बताया, मैं यह नहीं कह सकता (फिल्म से क्या उम्मीद की जा सकती है) क्योंकि मैं आपको कहानी नहीं बताना चाहता। हम आधी फिल्म पूरी कर चुके हैं। मैं कहूंगा (‘डेडपूल 2’ में मेरी भूमिका) एक तरह से पहले से कहीं अधिक सशक्त है। इसलिए, यह बहुत ही रोमांचक है।

उन्होंने कहा, मैंने पहली फिल्म में तीन हफ्तों तक काम किया था, जबकि इस फिल्म में मैंने सात से आठ हफ्ते तक काम किया है, यानी यह पहले की तुलना में सेट पर बिताए समय से दोगुना है।

करण ने कहा, इस फिल्म की कहानी काफी भिन्न है और किसी की कल्पना से परे है। मैं खुद हैरान था और विश्वास नहीं कर पा रहा था कि मैं ये सब चीजें करने वाला हूं। मुझे लगता है कि मेरा किरदार भी हैरान कर देने वाला होगा कि वह ये सब चीजें करेगा।

‘डेडपूल’ अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है, जो मार्वल कॉमिक्स के ही काल्पनिक किरदार पर आधारित है। फिल्म 1 जून, 2018 को रिलीज होगी।

उन्होंने कहा, यह मजेदार रहा और मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्साहित हूं क्योंकि वे कल्पना भी नहीं कर पाएंगे कि क्या होने वाला है।

वर्ष 2016 की ‘डेडपूल’ में बॉलीवुड ट्विस्ट भी थे। इसमें ‘मेरा जूता है जपानी’ और ‘तुमसे अच्छा कौन है’ जैसे गीतों का इस्तेमाल किया गया था।

वहीं ‘डेडपूल 2’ में बॉलीवुड गीतों के इस्तेमाल किए जाने के बारे में पूछे जाने पर करण ने कहा, फिल्म में एक अन्य भारतीय गीत है, जो मेरा किरदार सुन रहा होता है।

करण ने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि अंतिम संपादन के बाद यह रहेगा या नहीं।

उन्होंने कहा, यह कहना बहुत मुश्किल है (कि यह अंत में रहेगा या नहीं), लेकिन हमने इसे शूट किया है, जिसमें मैं बॉलीवुड का एक अन्य गीत सुन रहा हूं, आशा है कि यह फिल्म में रहेगा।

दिल्ली में पले-बढ़े करण पढ़ाई के लिए साउथ कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय चले गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने शोबिज का रुख कर लिया। वह ‘सेफ्टी नॉट गारंटीड’, ‘द नेबर्स’, ‘गूजबम्प्स’, ‘घोस्ट बस्टर्स’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

Continue Reading

मनोरंजन

‘स्प्लिट्सविला’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ में काम कर चुके 35 साल के एक्टर का निधन, सुसाइड का अंदेशा

Published

on

Loading

मुंबई। रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और सब टीवी के शो ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर नितिन चौहान की मौत हो गई है। महज 35 साल की उम्र में अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उनकी मौत कैसे हुई है।

उनके निधन पर टीवी एक्ट्रेस विभूति ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें नितिन संग एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- “रेस्ट इन पीस, माई डियर, मैं वास्तव में ये जानकर हैरान और दुखी हूं। काश तुम्हारे पास सभी परेशानियों का सामना करने की ताकत होती… काश तुम अपने शरीर की तरह मेंटली भी उतने ही मजबूत होते।” विभूति ठाकुर की इस पोस्ट ने नितिन के सुसाइड करने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

इस बीच ऐसी खबर सामने आ रही है कि नितिन के पिता अपने बेटे का शव लेने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। नितिन चौहान को ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 5’, ‘दादागिरी 2’ और ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे शो के लिए जाना जाता था। 35 की कम उम्र में अचानक उनका दुनिया से चले जाना, उनके दोस्तों और फैंस से बर्दाश्त नहीं हो रहा है। नितिन चौहान को उनके को-स्टार्स सुदीप साहिर और विभूति ठाकुर ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है।

Continue Reading

Trending