नेशनल
दलगत भावना से ऊपर उठकर करें किसानों की मदद : राजनाथ
लखनऊ/सहारानपुर। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पश्चिमी यूपी सहित पूरे प्रदेश में जिस तरह बड़े पैमाने पर फसलों की बर्बादी हुई है, उसे देखते हुए वह खुद यहां यह संदेश लेकर आए हैं कि संकट के इस मुश्किल दौर में कोई भी दल राजनीति न करे। राजनाथ ने कहा कि सही मायने में पीड़ितों को भरपूर मदद पहुंचाकर इंसानियत की मिसाल पेश करने का वक्त है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालात पर केंद्र सरकार पल-पल नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि इस बाबत वहां के मुख्यमंत्री से सीधी वार्ता की है।
उन्होंने किसानों से सीधा संवाद करते हुए यकीन दिलाया कि वे कतई मायूस न हों। केंद्र सरकार हर पल उनके साथ है। वहीं, उन्होंने राज्य सरकार से भी सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किसानों की खुले दिल से मदद करने की पुरजोर अपील की। सहारनपुर जिले के सरसावा क्षेत्र में गुरुवार को दो घंटे के प्रवास के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने यह बातें कही। इस दौरान उन्होंने गोविंदपुर गांव के किसानों की पूरी तरह बर्बाद फसल का मुआयना भी किया।
केंद्रीय गृहमंत्री ने बताया कि उप्र के स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड यानी एसडीआरएफ में गत वित्तीय वर्ष के अंत तक 1351 करोड़ रुपये की राशि शेष थी जबकि हालिया वित्तीय वर्ष फंड में 581 करोड़ रुपये इसी मद में शेष थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में 506 करोड़ रुपये की अतिरिक्त रकम भी प्रदेश सरकार को आवंटित किए हैं, लिहाजा, वे प्रदेश सरकार से अपील कर रहे हैं कि, इस फंड से वह तमाम प्रभावित क्षेत्रों में किसानों को भरपूर मदद और राहत मुहैया कराए। राजनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार के स्तर पर उन्होंने उर्वरक एवं रसायन विभाग के मंत्री रामविलास पासवान से भी वार्ता की है कि, वे बेहद खराब हालत में पहुंच चुके गेहूं के दानों की भी खरीद सुनिश्चित कराएं। उप्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी इस बाबत वार्ता की जाएगी।
नेशनल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.
तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.
क्या है मामला ?
पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.
-
नेशनल6 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल7 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
उत्तर प्रदेश2 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल5 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला