Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दलाई लामा ने दक्षिण एशिया केंद्र की आधारशिला रखी

Published

on

Loading

दलाई लामा ने दक्षिण एशिया केंद्र की आधारशिला रखी

हैदराबाद | तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने रविवार को यहां दलाई लामा सेंटर फॉर एथिक्स एंड ट्रॉस्फार्मेटिव वैल्यूज के दक्षिण एशिया केंद्र की आधारशिला रखी। तेलंगाना के राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन, उपमुख्यमंत्री मोहम्मद महमूद अली और उद्योग मंत्री के.टी. रामाराव भी आईटी हब, मधपुर में आयोजित समारोह में उपस्थित थे।

दक्षिण एशिया केंद्र राज्य सरकार द्वारा आवंटित पांच एकड़ जमीन पर तैयार होगा।

दलाई लामा ने बाद में ‘एथिक्स, वैल्यूज एंड वेल-बीइंग’ विषय पर व्याख्यान भी दिया।

दलाई लामा शनिवार को यहां पहुंचे हैं। उन्होंने यहां भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के परिवीक्षार्थियों और भूटान, मालदीव व नेपाल के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित किया।

केंद्र के अध्यक्ष और सीईओ, तेनजिन प्रियदर्शी के अनुसार, यह केंद्र मानवता के सामने मौजूद मुद्दों के लिए अत्यंत प्रासंगिक कार्यक्रम तैयार करता है और उनका संचालन करता है।

उन्होंने कहा, “मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 2009 से शुरू होने के बाद से यह केंद्र व्यक्तिगत और सांगठनिक नैतिकता और मूल्य आधारित नेतृत्व तैयार करने में एक अग्रणी बल रहा है।”

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending