Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

दिल्ली : जेटली ने 2 विद्युत उप-केंद्रों की आधारशिला रखी

Published

on

Loading

नई दिल्ली| केंद्रीय वित्त, कंपनी मामले और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को दिल्ली में दो विद्युत उप-केंद्रों की आधारशिला रखी और एक विद्युत उप-केंद्र यहां की जनता को समर्पित किया। राजघाट स्थित पॉवरग्रिड के 400 केवी के उप-केंद्र, प्रीत विहार स्थित दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड के 220 केवी के उप-केंद्र और दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड के हर्ष विहार उप-केंद्र से दिल्ली में बिजली की उपलब्धता काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।

केंद्रीय बिजली, कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। सांसद महेश गिरि और विजय गोयल राजघाट एवं प्रीत विहार में उपस्थित थे। वहीं, सांसद मनोज कुमार तिवारी हर्ष विहार में उपस्थित थे। बिजली मंत्रालय एवं दिल्ली के बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण और पॉवरग्रिड के सीएमडी भी आधारशिला रखे जाने के समय मौजूद थे। जेटली ने इन अवसरों पर पॉवरग्रिड की मदद से दिल्ली में इन तीन उप-केंद्रों की स्थापना के लिए बिजली मंत्रालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

माना जा रहा है कि ये तीनों उप-केंद्र दिल्ली में बिजली का परिदृश्य बेहतर करने और यहां के वाशिंदों को सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करने में मील का पत्थर साबित होंगे। इस मौके पर पीयूष गोयल ने कहा कि दिल्ली में विद्युत प्रणाली को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन के बाद दिल्ली के वाशिंदों को बिजली की आपूर्ति के लिए अपने डीजल जेनरेटरों और इन्वर्टर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

उन्होंने घोषणा की कि दिल्ली में पांच लाख एलईडी लाइट लगाई जाएंगी, जिन पर तकरीबन 500 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इन योजनाओं से दिल्ली में बिजली की खपत कम करने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में दिल्ली के उपभोक्ता खुद ही अपने बिजली आपूर्तिकर्ता का चयन कर सकेंगे।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending