Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दिल्ली फिर शर्मसार, किडनैपिंग के बाद महिला से छेड़छाड़

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) में काम करने वाली 30 वर्षीय महिला का अपहरण कर तीन लोगों ने चलती कार में उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने यह जानकारी शनिवार को दी। महिला का कहना है कि उसका अपहरण पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके से शुक्रवार रात लगभग 10.30 बजे किया गया, जब वह घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी।

पुलिस को की गई शिकायत में उसने कहा कि कार में तीन लोग थे और उसके साथ छेड़छाड़ की और करीब एक घंटे बाद बिंदापुर इलाके में उसे वाहन से बाहर फेंक दिया। दिल्ली के पुलिस उपायुक्त पुष्पेंद्र कुमार ने बताया, “महिला की शिकायत के आधार पर हमने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। उन्हें हिरासत में लिया गया और महिला की शिकायत की पुष्टि के लिए उनसे पूछताछ की गई।”

उन्होंने कहा कि महिला के बयान में विसंगति देखी गई और उन्हें इस बात का संदेह है कि वह सच कह रही है या फिर वह मर्दो को फंसा रही है। कुमार ने कहा, “शिकायत के आधार पर इनमें से एक व्यक्ति एक निर्माणाधीन इमारत का मालिक है जबकि दो उसके साथ हैं।” महिला की शिकायत है कि उसने एक सप्ताह पहले इमारत का काम रुकवाया था, जिस कारण इसका मालिक नाराज था और इसलिए उसने अपने साथियों के साथ उसका अपहरण किया। कुमार ने कहा, “लेकिन पुलिस को दिए बयान में आरोपियों ने महिला पर ही आरोप लगाए और कहा कि वह उन्हें निजी लाभ के लिए छेड़छाड़ का आरोप लगा कर फंसा रही है।”

अधिकारी ने कहा कि वह गिरफ्तारी से पहले पूरी जांच करेंगे। ये सभी तीनों हरिनगर इलाके के निवासी हैं, जबकि महिला तिलक नगर में रहती है।

Continue Reading

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending