Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

दिल्ली में जाम्बरोता के लीजिए एल क्लासीको स्क्रीनिंग का मजा

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली, स्पेन की शीर्ष डिवीजन फुटबॉल लीग-ला लीगा- 2017 के सबसे प्रत्याशित मैच-एल क्लेसिको के विशेष मैच स्क्रीनिंग की मेजबानी करने के लिए तैयार है।

दुनिया का सबसे बड़ा क्लब प्रतिद्वंद्विता एक बार फिर 23 दिसंबर को प्रदर्शित होगा, जब रीयल मेड्रिड और एफसी बार्सिलोना टीमें सैंटियागो बर्नबेयू में खेलेंगी। भारतीय दर्शकों की समय प्राथमिकताएं ध्यान में रखते हुए ला लीगा ने पहली बार शाम 5.30 बजे प्राइम टाइम स्लॉट पर एल क्लैसिको को निर्धारित किया है।

23 दिसंबर को ओखला के एन.एस.आई.सी. ग्राउंड में मैच की लाइव स्क्रीनिंग होगी, जहां भारत के प्रशंसकों के पास बार्सिलोना स्टार और इतालवी फुटबॉल किंवदंती, गियानलुका जाम्बरोता की उपस्थिति में यह मुकाबले को देखने और अनुभव करने का सुनहरा मौका होगा।

ला लीगा इंडिया के कंट्री मैनेजर जोस काचजा ने कहा, राजधानी में भारतीय फुटबॉल प्रशंसकों के लिए 237 वें एल क्लेसिको की लाइव स्क्रीनिंग की मेजबानी करना हमारा एक सौभाग्य है। रियल मेड्रिड और बार्सिलोना के साथ-साथ, ला लीगा के अन्य क्लबों के भारत में विशाल प्रशंसक हैं और हम उन्हें स्टेडियम जैसे माहौल में ला लीगा का अनुभव देने के लिए उत्साहित हैं। एल क्लेसिको फुटबॉल की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता है और हम चाहते हैं कि भारत के प्रशंसकों को इसे देखने का ऐसा अनुभव हो कि वे उसे अपने सारे जीवन संजो सके।

एल क्लेसिको स्क्रीनिंग में प्रशंसकों के साथ शामिल होने पर जाम्बरोता ने कहा, मैं अपने पसंदीदा शहर दिल्ली, में भारत के प्रशंसकों के साथ 2017 के सबसे प्रत्याशित फुटबाल मैच को देखने के लिए उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि इस 90 मिनट की उच्च तीव्रता वाले फुटबाल मैच में दोनों टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे।

आगामी एल क्लेसिको मैच में खेल के कुछ सबसे उज्जवल खिलाड़ी जैसे लियोनेल मेस्सी, क्रिस्टीयानो रोनाल्डो और लुइस सुआरेज शामिल हैं।

फुटबाल के प्रशंसक वेबसाइट पर सह-प्रशंसकों के साथ मैच का अनुभव करने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। लाइव स्क्रीनिंग में विशाल स्क्रीन, खाने-पीने के स्टाल और साथ ही प्रशंसकों के लिए गतिविधियों भी शामिल होगी। एन.एस.आई.सी ग्राउंड 15,000 से ज्यादा लोगों को समायोजित कर सकता है और इस स्क्रीनिंग में प्रवेश मुफ्त है।

Continue Reading

खेल-कूद

विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।

आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।

दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।

विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

 

Continue Reading

Trending