Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दिल्ली में दलित महारैली 27 नवंबर को

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| अनुसूचित जाति/जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन रविवार को मावलंकर हॉल में संपन्न हुआ।

सम्मेलन के दूसरे दिन परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदित राज ने 27 नवंबर को दलित महारैली के आयोजन की घोषणा की। डॉ. राज के नेतृत्व में हर वर्ष रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस रैली में पूरे देश से लगभग एक लाख दलित भाग लेंगे।

उन्होंने सोशल मीडिया के उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि यदि दलित और पिछड़े स्वयं को आगे नहीं बढ़ाएंगे तो वह पिछड़ते चले जाएंगे। सोशल मीडिया ही वह साधन है, जिसके माध्यम से दलितों पर कहीं भी हो रहे अत्याचार की जानकारी सबके सामने पहुंच पाती है। आज सोशल मीडिया की पहुंच टीवी और अखबार से भी ज्यादा हो गई है।

उन्होंने कहा कि आज ट्विटर, फेसबुक और वाट्सएप जैसे कई सस्ते साधन हैं, जिनके माध्यम से अत्याचार करने वालों का पदार्फाश हो जाता है। आज के दौर में सोशल मीडिया किसी संजीवनी से कम नहीं है।

डॉ. राज ने कहा कि अभी दो दिन पहले गुजरात के गांधीनगर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर एक दलित युवक को सिर्फ स्टाइलिश मूंछ रखने के कारण ऊंची जाति वालों ने बुरी तरह पीटा था।

उन्होंने कहा कि हर समाज सामाजिक रूप से अपनी प्रतिष्ठा व सम्मान चाहता है। पूर्व में सामाजिक कानून व उनकी मान्यता होने के कारण अनुसूचित समाज के लोगों के साथ भेदभाव हुआ, लेकिन देश की आजादी व संविधान निर्माण के बाद समाज के लोगों को उनका हक दिलाने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई। उन्हें संवैधानिक अधिकार दिया गया।

दो दिवसीय सम्मलेन में पूरे देश से लगभग 1 हजार प्रतिनिधि शामिल हुए और सभी ने शपथ ली कि वे जातिवाद को खत्म करने में डॉ. उदित राज का सहयोग करेंगे और विभिन्न क्षेत्रों में दलित समाज को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन परिसंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय राज और दिल्ली परिसंघ के अध्यक्ष परमेंद्र ने किया।

Continue Reading

नेशनल

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला

Published

on

Loading

नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.

तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.

क्या है मामला ?

पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.

Continue Reading

Trending