Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

दिल्ली में बनेगी सबसे ऊंची 45 मंजिली रिहायशी इमारत

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)| देश की राजधानी में 45 मंजिल एक आलीशान इमारत बनने जा रही है जिसके ऊपरी मंजिली से पूरी दिल्ली का नजारा देखा जा सकता है।

मध्य दिल्ली के करोलबाग इलाके में निर्माणाधीन यह इमारत राजधानी की सबसे ऊंची इमारत होगी। अब तक सिविक सेंटर को सबसे ऊंची इमारत माना जाता है जिसमें 28 मंजिल हैं। अति समृद्ध व साधन संपन्न लोगों के लिए आलीशान रिहायशी सुविधायुक्त इस इमारत को विकसित करने के लिए दिल्ली के युनिटी ग्रुप और इटली के लग्जरी ब्रांड वर्ससाचे ने गुरुवार को साझेदारी की घोषणा की।

इटली दूतावास में इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में यूनिटी ग्रुप के डायरेक्टर हर्षवर्धन बंसल ने कहा, भारत में विलासितापूर्ण रिहायश की मांग तेजी से बढ़ रही है और आपूर्ति का भारी अभाव है। हम सही मायने में यहां विलासितापूर्ण आवास प्रदान करने के मकसद से ही अमेरीलिस का विकास कर रहे हैं।

यूनिटी ग्रुप के डायरेक्टर गोविंद अग्रवाल ने कहा, इस रिहायशी टावर से कनॉट प्लेस, राष्ट्रपति भवन, लाल किला, जामा मस्जिद समेत अन्य इलाकों का नजारा देखना संभव होगा।

वर्साचे एस. पी. ए. के वर्ल्डवाइड लाइसेंसिंग व होम डिवीजन की डायरेक्टर गैबरीला सारासिनो ने कहा, भारत हमारे ब्रांड के लिए तेजी से उभरता एक बड़ा बाजार है। वर्साचे को इंटीरियर डिजाइन के क्षेत्र में महारत हासिल है और यूनिटी ग्रुप के साथ हम दिल्ली में बेहतर अहसास दिलाने वाली रिहायशी सुविधा प्रदान करने जा रहे हैं।

हर्षवर्धन बंसल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यूनिटी ग्रुप दिल्ली में इससे पहले मॉल, व्यासायिक भवन, परिसर का निर्माण किया है। पहली बार ग्रुप रिहायशी इमारत बनाने जा रहा है, जोकि उच्च आय वर्ग के लोगों (एचएनआई) के लिए है।

बंसल ने कहा कि वह दिल्ली में कभी सबसे ऊंची धरोहरों में शुमार कुतुब मीनार से प्रेरित रहे हैं, इसलिए कुतुब मीनार की ऊंचाई के समान उनके निर्माणाधीन टावर में 20वीं मंजिल पर स्काईवाक की सुविधा का प्रावधान किया गया।

उन्होंने कहा, कुतुब मीनार (72 मीटर) की ऊंचाई के समान ऊंचाई पर हमारी इस निर्माणाधीन इमारत में 20वीं मंजिल पर स्काईवाक की सुविधा है। उन्होंने बताया कि अमेरीलिस के करीब 40 एकड़ के परिसर स्थित आइकॉनिक टॉवर की ऊंचाई 182 मीटर होगी जोकि दिल्ली के इस समय सबसे ऊंची इमारत सिविक सेंटर (108 मीटर) से भी ऊंची इमारत होगी।

डेवलपर के मुताबिक, अमेरीलिस का पूरा परिसर 2023 तक पूरा होगा जबकि वर्साचे आइकॉनिक टॉवर 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है। अमेरीलिस में कुल 2500 रिहायश यूनिट होंगे जबकि आइकॉनिक टॉवर में सिर्फ 160 यूनिट होंगे।

बंसल ने कहा कि टॉवर के 45वीं मंजिल पर स्थित स्वीमिंग पुल से लोग पूरी दिल्ली का नजारा देख पाएंगे।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending